Railway News: हरियाणा को नए रेलवे कॉरिडोर की सौगात, इस जिले में बनाए जाएंगे तीन नए रेलवे स्टेशन
यमुनानगर :- हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए निरंतर प्रयत्न कर रही है. हरियाणा सरकार प्रदेश में यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बढ़- चढ़कर सड़क मार्ग, रेल मार्ग और रेलवे Station का निर्माण कार्य करवा रही है. शनिवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विकास कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि रेलवे कॉरिडोर के तहत जिले में तीन Station बनाए जाएगे. इन तीन स्टेशनों का निर्माण होने से जिला दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करेगा.
विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मेडिकल College, रेलवे कॉरिडोर और एक्सप्रेस- वे के निर्माण कार्यों के बारे में बातचीत की गई. उन्होंने कहां कि जिले को ओर अधिक विकसित बनाने के लिए तीन Station न्यू कलानौर, न्यू जगाधरी, दराजपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में अधिकारियों ने अपनी समस्याएं मुख्य सचिव के सामने रखी. इस पर मुख्य सचिव ने नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत अधिकारियों की समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए.
गांव में तैयार किया जा रहा मेडिकल कॉलेज
इसके अलावा मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि पांजूपुर गांव में करीब 1000 करोड रुपए की लागत से मेडिकल College तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन तीन स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उनका प्रयोग किस तरह से करना है. इसके लिए व्यापारियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मिलकर Plan बनाने और सेमिनार आयोजित करके इसके बारे में जानकारी देने के आदेश दिए.
सरोवरो के सौंदर्यीकरण के दिए आदेश
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरोवरो का सौंदर्यकरण किया जाए और सरोवरो के आस पास फलदायक व छायादार वृक्ष लगाए जाए. इसके अलावा मुख्य सचिव कौशल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव सुढेल में 69 लाख रुपए और खुडेवाला में 46 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सरोवरो के सौंदर्यकरण के आदेश भी दिए.