इंडियन रेलवे

Railway News: ट्रेन में सफर के दौरान अगर खो जाए पर्स या फोन फटाक से करें ये काम, तुरंत मिलेगा आपका सामान

नई दिल्ली, Railway News :- सफर करते समय मोबाइल, पर्स व छोटा मोटा सामान लगभग हर यात्री के पास होता है. कई बार सफर के दौरान ट्रेन के चलते हुए कोई जरूरी सामान Track पर गिर जाता है. ऐसे में लोग बिना कुछ सोचे समझे घबराहट में चेन खींच देते हैं जो कि दंडनीय अपराध माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप चेन के बजाए किस नंबर पर कॉल करके अपना जरूरी सामान वापस पा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 2

ट्रैक पर सामान गिरने पर सबसे पहले यह काम करें

हर रोज अनगिनत संख्या में लोग रेल में यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान मोबाइल, पर्स और छोटा मोटा सामान रखना साधारण सी बात है और सफर करते समय मोबाइल Use करना तो जैसे आम बात हो गई है. ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी सामान छूट जाता है या फिर ट्रैक पर गिर जाता है तो ऐसे में आप चेन मत खींचिए. चेन खींचने की बजाए आप Track के किनारे साथ वाले पोल पर पीले और काले अक्षरों में लिखे नंबर को नोट कर लें जिसे आपको शिकायत दर्ज करने के दौरान बताना होगा.

इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सामान के गिरने की जानकारी दें

इसके बाद उसी समय आपको यह भी पता लगाना होगा कि आपका सामान कौन से Station के बीच गिरा है. इसके लिए आप ट्रेन में मौजूद टीटी से मदद ले सकते हैं. अब आप चाहे तो Railway Police Force के Helpline No. 182 पर फोन कर सकते हैं या फिर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. कॉल करके आप जानकारी दे सकते हैं कि आपका सामान कहां और कैसे गिरा. इसके साथ ही RPF को नोट किया हुआ पोल नंबर भी बता दें.

RPF से मिलेगी आपको हर तरह से मदद

पोल नंबर के बताने पर RPF की तरफ से आपको पूरी मदद मिलेगी जिससे आपका सामान मिलने की उम्मीद और बढ़ जाती है. बाद में जब आपका सामान मिल जाता है तब RPF या पुलिस फॉर्स आपको सामान मिलने की जानकारी दे देगी. जानकारी में पुलिस द्वारा बताई गई जगह पर जाकर आप अपना समान ले सकते हैं.

सामान की ज़िम्मेदारी होगी आपके खुद की

इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें कि आपके समान की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होती हैं. पुलिस फोर्स आपके सामान को ढूंढने में सिर्फ आपकी मदद की कोशिश ही कर सकती है. इसके बावजूद अगर समान को ढूंढने से पहले कोई और उठा लेता है तो फिर सामान का मिलना संभव नहीं होता.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button