Rain Alert: अगले तीन घंटे मे हरियाणा के इन 11 जिलों में होगी तेज बारिश, यहा से चेक करे जिलों के नाम
चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में आज मौसम का मिजाज काफी बदला- बदला नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. आज सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बदलवाई देखने को (Haryana Today Weather Update) मिल रही है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके अनुसार आज हरियाणा के कुछ जिलों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
आज हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है मध्यम बरसात
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूहू, करनाल, सोनीपत, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला आदि में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही बारिश की वजह से इन इलाकों में लोगों को (Today Rain In Haryana ) गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई देगी. महीने की शुरुआत से ही लोग बारिश को तरस गए हैं, अब तक भी अच्छे से बारिश नहीं हुई है. वही मानसून सीजन की शुरुआत में काफी बारिश हुई थी.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :16/09/2023 13:04:2) नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/AiqUOy0JzT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 16, 2023