Raksha Bandhan 2023: हरियाणा की महिलाओं को रोडवेज बसें देंगी बड़ी सौगात, इस दिन से फ्री में उठा सकेंगी सफर का मजा
चंडीगढ़ :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इस बारे में जानकारी होगी कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से साल में 1 दिन महिलाओं को Free सफर की सुविधा दी जाती है. हर साल की तरह इस बार भी Haryana Roadways की तरफ से महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके विपरीत, अबकी बार लोगों में Raksha Bandhan को लेकर भी काफी कंफ्यूजन बना हुआ है.
30 अगस्त या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन
अबकी बार रक्षाबंधन को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यदि हिंदू कैलेंडर के अनुसार देखा जाए तो रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को है. इस साल रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 पर शुरू हो रही है, वही इस तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7:05 पर होने वाला है. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 30 August को ही मनाया जाएगा. Haryana Roadways की तरफ से हर बार महिलाओं को रक्षा बंधन के पर्व पर विशेष तोहफा दिया जाता है.
जल्द जारी किया जाएगा Official लेटर
Raksa Bandhan 2023 के दिन महिलाएं पूरा दिन बस में फ्री सफर कर पाती है. अबकी बार भी हरियाणा रोडवेज की तरफ से महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया जाएगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से Haryana Government की तरफ से अभी इस संबंध में कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक रूप से पत्र जारी कर दिया जाएगा.