Ram Rahim: जल्द जेल से बाहर आ सकते है राम रहीम, 29 अप्रैल को डेरे मे है ये प्रोग्राम
रोहतक :- हत्या और बलात्कार के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे Ram Rahim की पैरोल को लेकर फिर खबरें आ रही हैं. पिछले वर्ष भी Ram Rahim कई बार फरलो और पैरोल पर जेल से बाहर आया था. इस वर्ष भी वह एक बार जेल से बाहर आ चुका है, एक बार फिर राम रहीम को पैरोल मिलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. चर्चाएं है कि राम रहीम अबकी बार पैरोल के दौरान UP के बरनावा आश्रम में ठहर सकता है. जब जब राम रहीम पैरोल और फरलो पर जेल से बाहर आया है तब- तब उनका काफी विरोध किया गया.
29 अप्रैल को मनाया जाएगा डेरा स्थापना दिवस
29 अप्रैल को डेरे का स्थापना दिवस है, इस वजह से डेरा प्रमुख 29 अप्रैल से पहले जेल से बाहर आ सकता है. साथ ही इस दिन जाम ए शाम पिलाने की भी शुरुआत की गई थी. डेरा प्रेमियों ने डेरे की स्थापना दिवस को लेकर सिरसा और अन्य डेरो में तैयारियां शुरू कर दी हैं. राम रहीम की पैरोल को लेकर UP के बागपत प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट भेज दी गई है. डेरा प्रमुख राम रहीम को वर्ष 2017 में साध्वी यौन शोषण और पत्रकार हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. जिस वजह से वह वर्ष 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.
वर्ष 2022 में भी कई बार बाहर आ चुका Ram Rahim
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. बता दें कि पैरोल से पहले डेरा प्रमुख 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था और March में वापस जेल गया था. वर्ष 2022 में पंजाब और UP विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा प्रमुख पहली बार 7 फरवरी को 21 दिन की फरलों पर Jail से बाहर आया था. इस फरलों के दौरान डेरा प्रमुख गुरुग्राम डेरे में रहा था. इसके बाद वह June महीने में 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया और UP के बरनावा आश्रम में ठहरा था.
वर्ष 2017 से काट रहा सजा
डेरा प्रमुख राम रहीम को वर्ष 2017 में सजा मिली थी जिसके बाद से वह जेल में ही बंद है. अब तक वह कई बार जेल से फरलो और पैरोल पर बाहर आ चुका है. डेरा प्रमुख के जेल से बाहर आने पर उनका कई बार विरोध किया जा चुका है. अब फिर वह डेरा स्थापना दिवस पर यानी की 29 April से पहले- पहले पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं. डेरा स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैरोल के दौरान वह यूपी के बरनावा आश्रम में ठहर सकता है.