Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रोहतक न्यूज़

Ram Rahim News: जल्द पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है गुरमीत राम रहीम, अनुयायियों में खुशी का माहौल

रोहतक :- बलात्कार और हत्या के मामले में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इन दिनों गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. खबरें आ रही है कि जल्द ही गुरमीत राम रहीम फरलो पर Jail से बाहर आ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम की तरफ से फरलो के लिए Request डाली गई थी, जोकि मंजूर हो चुकी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ram Rahim

रेप और हत्या के मामले में पाया गया था दोषी  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार द्वारा डाली गई फरलो की अर्जी मंजूर हो चुकी है, अगले सप्ताह वह फरलों पर Jail से बाहर आ सकते हैं. इसके अलावा वह फरलों के दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत में रहेंगे. वर्ष 2017 में दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के Case मे डेरा प्रमुख राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष CBI अदालत ने दोषी ठहराया था. जिसके बदले वह अब सुनारिया Jail में सजा काट रहा है. इसके अलावा वर्ष 2021 में कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियान गांव निवासी रणजीत सिंह की हत्या करने के आरोप में भी दोषी पाया गया था.

अनुयायियों का बढ़ा उत्साह  

इसके अलावा गुरमीत राम रहीम पर रविदास जयंती के अवसर पर प्रवचन के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के मामले में भी FIR दर्जी की गई है. न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कॉल की पीठ ने कहा कि इस मामले में जांच- पड़ताल करने पर इसमें कोई भी विकृति या गलत बयान का सबूत नहीं मिला है, जिस वजह से FIR को रद्द कर दिया गया था. फिलहाल जेल से बाहर आने की खबर लगते ही अनुयायियों में उत्साह बढ़ गया है और वे राम रहीम के जेल से बाहर आने पर उनके स्वागत की तैयारियो मे जुट गए है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button