Ram Rahim News: एक बार फिर बढ़ी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुसीबतें, जालंधर में दर्ज की गई FIR
सिरसा :- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख कुछ दिन पहले पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए थे. वह हरियाणा की बजाय यूपी में ठहरे थे, जहां पर उन्होंने Online सत्संग भी किया. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की एक बार फिर से मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है. खबरें सामने आ रही है कि राम रहीम पर एक और एफ आई आर दर्ज की गई है. यह मामला जालंधर पुलिस की तरफ से रिकॉर्ड किया गया है. यह FIR राम रहीम पर श्री गुरु रविदास जी के बारे में गलत इतिहास बताने की वजह से दर्ज की गई है.
राम रहीम के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR
कुछ दिन पहले ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. तब उनके द्वारा सत्संग का आयोजन करवाया गया. इन्हीं में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप उन पर लगाए गए हैं. उनके द्वारा समागमओं में श्री गुरु रविदास, भगत कबीर जी के बारे में भी गलत इतिहास बताया गया. इसी वजह से सभी लोगों में रोष है और उनके खिलाफ जालंधर में एफआईआर भी दर्ज हुई. जिसके चलते राम रहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दे कि गुरमीत राम रहीम पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं. एक और FIR उनकी मुसीबतें बढ़ाने का काम कर सकती है.
काफी तेजी से वायरल हुआ सत्संग का यह Video
मामला कुछ इस प्रकार है कि रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रधान जस्सी तल्हण ने बताया कि 5 February को सिरसा में हुआ. इस दौरान सत्संग में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम ने कबीरदास और रविदास महाराज के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने गुरुओं को शराबी और ड्रामेबाज कहा था. जिस वजह से लोग उनसे काफी नाराज हो गए. डेरा मुखी ने गुरु रविदास और कबीर महाराज को बाप- बेटा बना दिया था, जो एक ही समय में पैदा हुए थे. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की तरफ से सुनाई गई कहानी इतिहास के किसी भी पन्ने में नहीं है. साथ ही उन्होंने गुरु रविदास, कबीर महाराज के बारे में कहा कि शराब के नशे में बोतल हाथ में लिए वेश्या के साथ महाराजा वीर सिंह के दरबार में पहुंचते हैं.
धारा 295 ए के तहत दर्ज किया गया मामला
वही शराब के नशे में देख वीर सिंह उन्हें उठकर प्रणाम नहीं करता, जबकि वह उनके गुरुदेव थे. इसके बाद इस सत्संग की वीडियो वायरल हुई थी, इस वजह से काफी हंगामा हुआ. उन्होंने कई कानूनी सलाहकारों को दिखाया जिन्होंने कहा कि यह तो साफ तौर पर भावनाएं आहत करने का मामला है. जिसके बाद उन्होंने जालंधर के थाना पतारा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. जांच के बाद जालंधर देहात के थाना पतारा में 295 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है, यह मामला 7 मार्च को दर्ज किया जा चुका है.