Ram Rahim Song: 40 दिन की पैरोल में Ram Rahim का दूसरा गाना हुआ रिलीज, अबकी बार हरियाणवी भाषा में गाया गाना
सिरसा :– राम रहीम ने पैरोल के दौरान अपना पांचवा गाना आशीर्वाद माओ रविवार को लांच कर दिया. बता दे कि अबकी बार राम रहीम का यह गाना हरियाणवी भाषा में लांच किया गया है. इस गीत में Ram Rahim ने शहर व गांव के सरपंच और गणमान्यजनों से आह्वान किया है कि वह नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओ से आशीर्वाद प्राप्त करें. उनका कहना है कि वह अपने -अपने गांव और शहर के मौजूद लोग हैं जिस वजह से वह नशे पर लगाम लगा सकते हैं. राम रहीम का यह New Song 4 मिनट 35 सेकंड का है. इस गीत में डेरा मुखी ने बताया कि आज हर गांव, शहर व नुक्कड़ मोहल्लों में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई है और मौत के आगोश में जा रही है.
Ram Rahim ने रिलीज़ किया अपना पांचवा गाना
आप Video में देख सकते हैं कि हरियाणवी खिंडका पहने हुए राम रहीम बता रहे है कि किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है, लेकिन फिर भी नशा बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से नशा बेचने वालों का पीछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो. जो दुकानदार नशा Sale करता है उसे रोको, अगर नहीं रुकते तो सख्ती दिखाते हुए उन पर जुर्माना लगाओ. इसके अलावा जो नशा करते हैं, उन्हें राम का नाम दिलवा दो. जिससे उनका नशा छूट जाएगा. राम रहीम ने 24 October को साडी नित दिवाली, 6 नवंबर को जागो दुनिया दे लोको और चैट पे चैट अपनी पिछली पैरोल पर लांच किया था.
सभी लोगों से की नशा छोड़ने की अपील
इसके बाद मेरे देश की जवानी गाना 5 फरवरी को लांच किया था. इन गानों की शूटिंग Up के बरनावा आश्रम में ही की गई है. राम रहीम ने रविवार को डेप्थ मुहिम को सपोर्ट करती सेफ कैंपेन मुहिम शुरू की. इस मुहिम के तहत नशा छोड़ने वाले नौजवानों को हेल्दी डाइट दी जाएगी. इसमें नशा छोड़ने वाले युवाओं को 15 दिन या 1 महीने की पोस्टिक डाइट किट दी जाएगी, जिसमें ऑर्गेनिक प्रोटीन प्रोडक्ट, चने, ओआरएस घोल के पैकेट दिए जाएंगे. इसके अलावा, किट में ड्राई फ्रूट भी दिए जाएंगे ताकि जो नौजवान नशा छोड़ते हैं तो वह पूरी तरह से तंदुरुस्त हो जाए