Ramayana: जब पुरानी वाली ‘रामायण’ पर भी लग गया था बैन, सीता की वजह से मेकर्स को हुई थी परेशानी, कहा- ‘कट स्लीव ब्लाउज…’
मनोरंजन डेस्क, Ramayana :- इन दिनों प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) काफी चर्चा में है. यह फ़िल्म हाल ही में रिलीज हुई है और इस पर विवाद चल रहा है. लोगों को फिल्म में फैक्ट्स, VFX और डायलॉग्स पसंद नहीं आ रहे जिसके चलते लगातार इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है ऐसे में इस फ़िल्म को बैन करने की मांग की जा रही है.
पहले वाली रामायण पर भी हुआ था विवाद
लोगों का कहना है कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ इससे लाख गुना बेहतर है. पर क्या आपको पता है कि इससे पहले वाली ‘रामायण’ पर भी काफी विवाद हुआ है. यह दो साल के लिए बैन भी हो गई थी और मेकर्स को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. Ban का कारण कोई और नहीं मात्र शो में माता सीता का ब्लाउज था. आपके मन में इस किस्से को सुनकर उत्सुकता बढ़ गई होगी आइये आपको इस बारे में विस्तार से बताते है.
रामायण के लक्ष्मण ने सुनाया पुराना किस्सा
दरअसल, ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले Actor सुनील लहरी ने शो से जुड़ा पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ‘रामायण’ से जुड़े विवाद के बारे में बताया जिसकी वजह से शो को Telecast करने में दो साल लग गये. सुनील लहरी ने Interview में बताया कि शो को टेलिकास्ट करने की अनुमति लेने के लिए रामानंद सागर ने तीन पायलट शूट किए थे. ये Shoot इसलिए किया गया था क्योंकि इसे टेलिकास्ट करना कठिन हो रहा था. हर किसी की निगाहेँ कोई इस पर थी. इसके टेलिकास्ट के लिए Approval लेने के लिए आई एंड बी मिनिस्ट्री को भी जोड़ा गया था.
2 साल Hold रहा Show
आज जिस प्रकार लोग ‘आदिपुरुष’ के विरोध में है ठीक वैसे ही रामायण के टेलिकास्ट को लेकर कई पापड़ बेलने पड़े थे. ’सुनील लहरी ने आगे बताते हुए कहा कि मिनिस्ट्री वालों ने सीता के ब्लाउज पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि माता सीता कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं. दूरदर्शन ने भी इस पर विरोध जताया था. इतना ही नहीं उनकी तरफ से Show को टेलिकास्ट करने से भी रोक दिया गया था. इसके बाद आखिर में रामानंद सागर ने फिर से सीता के कॉस्ट्यूम पर काम किया और फुल स्लीव का ब्लाउज और साड़ी के मुताबिक उसे Design किया. इस कारण से Show को आने में लगभग 2 साल का वक़्त लग गया.