Rapid Rail: दिल्ली में मेट्रो के ऊपर से दौड़ेगी हाई स्पीड रैपिड रेल, 5 KM लंबे रूट का निर्माण हुआ पूरा
नई दिल्ली :- दिल्ली – मेरठ Rapid X Rail Corridor के प्राइमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच एक रैपिड एक्स Rail का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि जल्दी ही इस Section पर परिचालन का कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा इस कॉरिडोर के Delhi वाले हिस्से पर भी तेजी से काम चल रहा है. इसके पिलर का लगभग 90% काम दिल्ली सेशन पर भी समाप्त हो चुका है. इसमें 5 किलोमीटर से ज्यादा Elevated Viaduct है, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
Rail कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा
बताया जा रहा है की सराय काले खां से होकर न्यू अशोक नगर से आनंद विहार के बीच RRTS रेल कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो एलाइनमेंट के ऊपर से RRTS कॉरिडोर का Viaduct भी तकरीबन पूरी तरह से बनकर तैयार है. इसके माध्यम से दिल्ली में पहली बार मेट्रो के ऊपर से हाई स्पीड रैपिडेक्स रेल RRTS न्यू अशोक नगर से गुजरेगी.
20 मीटर ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर
एनसीईआरटी अधिकारी ने अपने बयान में कहा की दिल्ली को प्रदूषण और भीड़ बार से बचने के लिए बन रहे दिल्ली – मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. इसके लिए Delhi मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से RRTS कॉरिडोर का Viaduct तैयार कर लिया गया है. NCRTC के एक अधिकारी के बयान के मुताबिक ररतस कॉरिडोर का यह Viaduct न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली Metro के कॉरिडोर को पार कर रहा है.
एक्टिविटी के लिए 90 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज
जैसा कि आप जानते हैं न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं. इसलिए भविष्य की योजना के तहत Multi Model Integration के माध्यम से मेट्रो यात्री न्यू अशोक नगर स्टेशन से सीधे रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली की तरफ यात्रा कर सकेंगे. इस योजना के मुताबिक न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन को न्यू अशोक नगर के मेट्रो स्टेशन से Connectivity प्रदान करने के लिए लगभग 90 मीटर लंबा और करीब 6 मीटर चौड़ा Foot Over Bridge बनाया जाएगा।