Rapid Rail: अब दिल्ली से इन 2 रूट पर चलेगी रैपिड रेल, यहाँ से चेक करे नए रूट का नक्शा
नई दिल्ली :- अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. बता दे कि जल्द ही दिल्ली वासियों को दो नए मार्गों पर Rapid Rail मिलने जा रहे हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली से राजस्थान के अलवर और दिल्ली से हरियाणा के पानीपत की दूरी अब कुछ मिनट की ही रहने वाली है. दिल्ली से मेरठ का रास्ता भी काफी आसान हो जाएगा. इसकी मुख्य वजह दिल्ली- मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर को माना जा रहा है, जो तकरीबन 80 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी रफ्तार 160 Km प्रति घंटे की होने वाली है.
दिल्ली वासियों के लिए अच्छी खबर
इस कॉरिडोर में रैपिड रेल का हर लेवल जांच किया जाएगा, ऐसे में अब लोग दिल्ली से अलवर तक रैपिड रेल और दिल्ली से पानीपत तक रैपिड रेल का रूट और हाल्ट जानने के लिए भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बता दे की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अब दिल्ली- अलवर और दिल्ली पानीपत रैपिड रेल ट्रांजिस्टर सिस्टम गलियारों के निर्माण के लिए NCRTC के साथ समझौता करने के लिए भी एक कैबिनेट नोट पर कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में शनिवार को अधिकारियों को जरूरी सूचना भी उपलब्ध करवा दी गई.
अब आसान हो जाएगा दिल्ली से अलवर और पानीपत का सफर
3 RRTS कॉरिडोर की लागत 91 हजार करोड रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसमें केंद्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार की तरफ से भी अपना अपना योगदान दिया जाएगा. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली- शाहजहांपुर- नीमराना- बहरोड कॉरिडोर में संशोधन के लिए एक मसूदा कैबिनेट नोट भी जारी किया है. इस नोट में योजना, कानून और वित्त विभाग से विस्तृत प्रतिक्रिया की मांग की गई है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद दोनों गलियारों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किया जा सकता है.