Rasan Card: फ्री राशन लेने वालों की आई मुसीबत, सरकार ने इन लोगों के राशन कार्ड किये रद्द
नई दिल्ली :- अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना के तहत हर महीने राशन लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाले हैं. सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दिशा में पिछले दिनों Haryana Government की तरफ से नौ लाख राशन कार्ड रद्द करने का फैसला लिया गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य सरकार ने पिछले साल बजट के दौरान की गई 80% घोषणाओं को पूरा किया है. April 2023 से बजट के नए प्रावधानों पर काम करना भी शुरू कर दिया जाएगा.
9 लाख लोगों के काटे गए फर्जी राशन कार्ड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से सुविधाओं को Online और अंत्योदय पर जोर दिया जा रहा है, इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा. CM ने बताया कि पीपीजी के जरिए 12 लाख नए राशन कार्ड तैयार किए गए हैं और 9 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 9 लाख में से आयकर भरने वाले 3 लाख लोग शामिल थे, इतना ही नहीं जिन लोगों ने राशन Card कैंसिल किए है, उसमें 80000 सरकारी नौकरी वाले कर्मचारी भी शामिल थे.
इस योजना का भी ले रहे हैं लाभ
बता दे कि मोदी सरकार की तरफ से PM गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. इसके अलावा, विभिन्न सरकारी भी गरीबों के लिए राशन मुहैया करवा रही है. राशन मुहैया करवाने के लिए सरकारों की तरफ से पात्रता की शर्तें भी रखी गई है. सरकार की तरफ से नोटिस में आया है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे लोगों ने भी राशन योजना का फायदा उठाया है, जो इस योजना के पत्र भी नहीं थे.