Ration Card: पीला, हरा, खाकी आखिरी कौन से राशन कार्ड से क्या मिलता है फायदा, आपके लिए कौन सा है जरूरी, जानें यहाँ
नई दिल्ली, Ration Card News :- जैसा कि आपको पता है कि देश में राशन कार्ड (Ration Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसका इस्तेमाल ID Proof के लिए भी किया जाता है. राशन कार्ड के जरिए गरीब लोगों को मुफ्त में राशन भी उपलब्ध होता है. राशन कार्ड की आवश्यकता कई जगहों पर पड़ती है, देश में कई तरह के Ration Card होते हैं. आपके परिवार की कुल आय कितनी है, इसके आधार पर ही राशन कार्ड जारी किया जाता है. हर राशन कार्ड की अपनी अलग विशेषताएं होती है. भारत सरकार की तरफ से 4 तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. इनमें नीला, पीला, गुलाबी, सफेद राशन कार्ड शामिल है. हर राशन कार्ड के अपने अलग-अलग फायदे हैं और इन्हें अलग-अलग वर्गों के आधार पर दिया जाता है.
हरा और पीला Ration Card
जो लोग गरीबी रेखा से नीचे होते हैं उन्हें नीला, हरा या पीला Ration Card दिया जाता है. यह रंग राज्य या संघीय क्षेत्रों के आधार पर Decided किए जाते हैं. इस कार्ड पर सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलता है जिनके पास एलपीजी कनेक्शन पत्र नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्ड लोगों को दिए जाते हैं इनकम 64 ₹100 सालाना है वहीं शहर में यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिसकी सालाना इनकम ₹11850 से ज्यादा होती है.
गुलाबी Ration Card
Government की तरफ से गुलाबी राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते हैं, जो गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं. यदि आप भी गरीबी रेखा से ऊपर है, तो आप अपना गुलाबी Card बनवा सकते हैं. यह कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता है. इस पर परिवार के मुखिया की Photo लगी होती है.
सफेद राशन कार्ड
सरकार की तरफ से सफेद रंग का राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं यानि जिन्हें Subsidy वाले खाद्यान्न की कोई भी आवश्यकता नहीं है. इस Card का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है. यह कार्ड कोई भी भारतीय ले सकता है. इस कार्ड में आपको किसी प्रकार का कोई भी राशन नहीं मिलता.सफेद राशन कार्ड का इस्तेमाल केवल Document के तौर पर किया जाता है.
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड
यह राशन कार्ड एक Special कैटिगरी का राशन कार्ड है. यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जो अत्यंत गरीब कैटेगरी में शामिल है. इनमें वह लोग शामिल होते हैं, जो मजदूर, बुजुर्ग और बेरोजगार है. इनके पास कोई भी फिक्स्ड इनकम का Source नहीं होता है. इसीलिए सरकार इनकी आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए यह राशन कार्ड उपलब्ध करवाती है.