Ration Card: हरियाणा में खाली पड़े राशन डिपो की जानकारी पोर्टल पर हुई अपलोड, इस प्रकार आप भी कर सकेंगे आवेदन
जींद :- जिले में 104 Ration Card डिपो खाली पड़े हैं. इन रिक्त राशन कार्ड डिपो की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने Portal पर डाली है. आपको बता दें कि यह सभी राशन डिपो महिलाओं के लिए Reserve है. डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने घोषणा की थी कि 33 फीसदी राशन डिपो में महिलाओं की भागीदारी होगी. जिसके बाद से ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को महिलाओं के लिए बंद पड़े राशन डिपो को जारी करने के आदेश दिए गए थे.
जिले में खाली पड़े हैं 104 राशन डिपो
आपको बता दें कि इन राशन डिपो में15 डिपो शहरी इलाकों के हैं वहीं 89 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है. जैसे ही इनकी जानकारी पोर्टल पर Upload होगी इनके लिए आवेदन मांगे जाएंगे. Department को निर्देशित किया गया था कि महिलाओं की राशन डिपो में हिस्सेदारी को बैकलॉग से पूर्ण किया जाएगा. फिलहाल जिले में 104 राशन डिपो बंद पड़े है. महिलाओं का 33% कोटा पूरा करने के लिए इन Depots को महिलाओं को सौंपा जाएगा. अगर बात करें तो जींद में इस वक्त 542 राशन डिपो हैं. जिनमें 32 राशन डिपो पर महिलाए कार्य कर रही हैं जबकि पुरूष 510 Depot का संचालन कर रहे हैं.
महिलाओं के कोटे में आते हैं 178 डिपो
अगर महिलाओं के रिजर्वेशन को देखें तो 33 फीसदी के अनुसार 178 डिपो इनके हिस्से में आते हैं. इसी वजह से विभाग ने फैसला लिया है कि भविष्य में जिस भी डिपो को Irregularity होने से बंद करना होगा वहाँ विभाग महिलाओं की हिस्सेदारी पूरी करने के लिए राशन डिपो को आवंटित करेगा. अभी विभाग की तरफ से अप्लाई करने तथा अन्य शर्तों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. इसी हफ्ते इसके लिए पोर्टल खोला जाएगा जिस पर सारी जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाएं राशन डिपो के लिए Apply कर पाए.
7 जुलाई तक पोर्टल पर दी जाएगी जानकारी
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी निशांत राठी द्वारा बताया गया कि जिले में राशन के 104 डिपो जो बंद थे उन्हें अब महिलाओं को सोंपे जाएंगे. 7 July तक इनकी जानकारी पोर्टल पर साझा कर दी जाएगी. सात जुलाई के बाद Head Office पोर्टल को Freeze कर देगा. इसके पश्चात इसमें कोई भी परिवर्तन संभव नहीं होगा. यह सब होने के बाद महिलाओं को राशन डिपो आवंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.