Ration Card News: 77 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, अभी ये काम न करने पर बंद होगा फ्री राशन
नई दिल्ली :- हमारे देश में राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. राशन कार्ड के जरिए आम जनता को कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से Free में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. ऐसे में राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी Update सामने आ रही है. सभी को इस बारे में पूरी जानकारी पता होना चाहिए ताकि उन्हें कोई भी समस्या ना हो. सरकार की तरफ से हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है.
गेहूं और चावल के साथ मिलेगा बाजरा
अब गेहूं, चावल के साथ मोटा अनाज फ्री में दिया जाएगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए यह बड़ी अपडेट आई है. खबरों के मुताबिक श्रीअन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए राशन कार्ड पर श्रीअन्न बाजरा वितरित किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप यूपी में रहते हैं, तो आपकों इसका भरपूर लाभ मिलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, February महीने से सभी राशन दुकानों के माध्यम से गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी फ्री में वितरित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में हो रहा है राशनकार्डों का नवीनीकरण
राशन कार्ड से जुड़े पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पहले 3 किग्रा चावल प्रति यूनिट व 2 किलो गेहूं के साथ अब एक किलो गेहूं व एक किलो बाजरा मिलेगा. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में करीबन 77 लाख राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है. इस Process से आप भी अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं, ताकि फ्री राशन सुविधा बंद ना हो.
Website के जरिए कर सकते हैं आवेदन
दरअसल छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के के अंतर्गत लाखों राशनकार्डों का नवीनीकरण 25 जनवरी से शुरू हो चुका है, और राशनकार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के निवासी ध्यान दे कि प्रदेश में करीबन 77 लाख राशनकार्ड है. वह मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में राशन कार्डधारक खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से Apply कर सकते हैं.