Ration Card News: हरियाणा में परिवारों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार के इस फैसले से आसनी से मिलेगा बकाया राशन
सिरसा, Ration Card News :- जैसा की आपको पता है कि किसानों के दिल्ली कूच करने की वजह से 11 फरवरी से ही इंटरनेट सेवा जिले मे बंद है, जिस वजह से ऑनलाइन लेनदेन के साथ अब धीरे- धीरे हर काम प्रभावित हो रहा है. उपायुक्त ने डिपो धारकों को किसी भी तरह राशन वितरण करने के निर्देश दिए थे. बता दे कि जिले के 200 गांव में इंटरनेट सुविधा नहीं है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है बता दे कि सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई रोक हटा दी गई है.
नेट ना चलने से राशन वितरण मे आ रही है परेशानियां
भी कुछ डिपो धारकों की तरफ से उपभोक्ताओं को इंटरनेट चलने वाले गांव में बुलाकर ही पर्ची काटी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ, कुछ स्थानों पर उपभोक्ता व पंचायत खुद के स्तर पर ही केबल का जुगाड़ करके काम चला रहे हैं. जिले में 502 डिपो है, जिसमें 2 लाख 77 हजार 537 उपभोक्ताओं के कार्ड बने हुए हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिले में फिलहाल फरवरी महीने का राशन वितरित किया जा रहा है, अब नेट चल गया है ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी आसानी से राशन मिलने वाला है.
जुगाड़ लगा कर राशन वितरण कर रहे है डिपो धारक
जिले मे अभी तक 53 फ़ीसदी उपभोक्ताओं को ही राशन मिला है. अधिकतर स्थानों पर नेट बंद था, जिस वजह से कुछ डिपो धारकों को ने तो राशन वितरण करने का काम शुरू भी नहीं किया है. वही कुछ डिपो धारा अस्पताल/ बैंक और पड़ोसी दुकान से वाई-फाई लेकर राशन बांटने में लगे हुए थे नेट की स्पीड भी काफी कम थी , जिस वजह से उपभोक्ताओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सुबह से शाम तक राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही थी, एक बार फिर से इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है ऐसे में राशन वितरण का काम सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है.