Ration Card News: मुफ्त राशन लेने वालो के लिए आई जरुरी अपडेट, ये काम नहीं किया तो नहीं मिलेगा फ्री राशन
नई दिल्ली, Ration Card News :- सरकार की राशन कार्ड योजना के तहत फ्री अनाज प्राप्त करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप अभी सरकार की इस योजना के तहत राशन लेते हैं तो अब आपको ई केवाईसी करनी होगी. मुफ्त राशन पाने के लिए गरीब उपभोक्ताओं को अब राशन की दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए एक महीने का वक्त बचा हुआ है.
E-Kyc नहीं कराने पर नहीं मिलेगा राशन
इसके बाद ई-केवाईसी नहीं होने पर उन्हें राशन नहीं मिलेगा और वे गरीबी रेखा व अन्य श्रेणियों से बाहर हो जायेंगे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार खंडवा जिले के 9.85 लाख उपभोक्ताओं में से 7.35 लाख ने ही ई-केवाईसी करवाई है. जबकि लगभग 2.50 लाख उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी अब तक नहीं हो पाया है. एक महीने के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराने पर इन उपभोक्ताओं को राशन का लाभ नहीं मिलेगा.
केवाईसी के बाद कहीं से भी राशन ले सकता है उपभोक्ता
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के 446 कंट्रोल दुकानों से हर महीने 9 लाख 85 हजार उपभोक्ताओं को पांच किलो गेहूं, तीन किलो चावल और नमक दिया जाता है. वर्तमान में परिवार के सभी सदस्यों को कंट्रोल दुकान पर स्थित POS मशीन में परिवार के वरिष्ठ सदस्य का अंगूठा लगाकर राशन दे दिया जाता था मगर अब सभी सदस्यों को एक बार कंट्रोल दुकान पर पहुंचकर अपना राशन लेना होगा. ई-केवाईसी के बाद कोई भी उपभोक्ता अपना राशन कहीं से भी प्राप्त कर सकता है.
राशन दुकानदारों ने शुरू की ई केवाईसी करवानी
साथ ही जिन लोगों का नाम Ration Card में है उनकी मौत हो गई है या उनकी शादी हो गई है, उनका नाम ई-केवाईसी के माध्यम से अपने आप हट जाएगा. सरकार से निर्देश मिलने के बाद राशन दुकानदारों ने भी राशन लेने आने वाले लोगों से ई-केवाईसी करवाने की शुरुआत कर दी है. साथ ही जो लोग राशन दुकान पर नहीं आ सकते हैं, दुकानदार उनके घर जाकर ई-केवाईसी करेंगे और उन्हें राशन वितरित किया जाएगा.
joint family ki ppp id alag bana ke sabko BPL bana diya inhone.
Depot wale bhi isi se paise kamaenge. Log apna bpl bachane ke liye 5000/- bhi denge depot walon ko apna muh band rakhne ke liye. To is hisab se public tej hai ya khattar.
Split family ke option me kiraydar new electricity connection Kahan se laega?