गेहूं की फसल के दुश्मन होते है चूहे, ये हैं बिना मारे भगाने के बेहतरीन उपाय
वैसे हमारे देश की आधी आबादी खेती किसानी पर निर्भर है. खेती-किसानी में कई चुनौतियां भी हैं. एक बड़ी चुनौती है अपनी फसल को चूहों से बचाना. ये चूहे फसलों को बुवाई से लेकर कटाई तक बर्बाद करते रहते हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. किसान अगर यह उपाय कर लें तो चूहे खेत से भाग जाएंगे और आपको उन्हें मारना भी नहीं पड़ेगा.
उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गेंहू की खेती जिले में बड़े पैमाने पर की जाती हैं और इस खेती की अच्छी पैदावार से किसानों को आमदनी भी बढ़िया होती है. गेहूं की फसल में नीलगाय, सुअर, जंगली खरगोश और अन्य छुट्टा जानवरों के अलावा चूहों से काफी ज्यादा खतरा ज्यादा रहता है. चूहे फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं. इससे किसानों को लागत भी निकल पाना मुश्किल होती है. ऐसे में किसान अगर गेहूं की फसल में इन चीजों का उपयोग करते हैं तो चूहों से फसल को बचाया जा सकता है.
अगर आप चूहों को मारना नहीं चाहते हैं बस उन्हें खेतों से भगाना चाहते हैं तो उसके लिए जैविक तरीका अपनाएं. बिना किसी केमिकल या जहर का इस्तेमाल किये चूहे भगा सकते हैं. बिना केमिकल के चूहे भगाने के लिए लहसुन का रस निकाल कर गेहूं के खेत मे छिड़क देना है. लहसुन की गंध उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. इसकी गंध से चूहे तुरंत उस खेत से भाग जाते हैं.अगर आप चूहों को मारना नहीं चाहते हैं बस उन्हें खेतों से भगाना चाहते हैं तो उसके लिए जैविक तरीका है बिना किसी केमिकल या जहर का इस्तेमाल किये चूहे भगा सकते हैं। यहां पर क्या करना है लहसुन का रस निकाल कर गेहू के खेत मे छिड़क देना है। लहसुन की गंध उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती इस वजह से वह तुरंत उस खेत से भाग जाते हैं
चूहों को भगाने के लिए पिपरमेंट का तेल भी काफी कारगर है. इसे पानी में मिलाकर खेतों में छिड़काव किया जा सकता है. पिपरमेंट की तेज गंध चूहों को दूर रखती है.फिटकरी पाउडर को पानी में मिलाकर खेतों में छिड़कने से भी चूहे भाग जाते हैं. फिटकरी की गंध चूहों को परेशान करती है और वे वहां से दूर चले जाते हैं.चूहों को भगाने के लिए इंसानों के बाल भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. चूहों को इंसानों के बाल से डर लगता है और वे इसे खाने से मर भी सकते हैं. इसलिए बालों को चूहों के बिल के पास रखने से वे वहां से भाग जाते हैं.