खेती बाड़ी

गेहूं की फसल के दुश्मन होते है चूहे, ये हैं बिना मारे भगाने के बेहतरीन उपाय

वैसे हमारे देश की आधी आबादी खेती किसानी पर निर्भर है. खेती-किसानी में कई चुनौतियां भी हैं. एक बड़ी चुनौती है अपनी फसल को चूहों से बचाना. ये चूहे फसलों को बुवाई से लेकर कटाई तक बर्बाद करते रहते हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. किसान अगर यह उपाय कर लें तो चूहे खेत से भाग जाएंगे और आपको उन्हें मारना भी नहीं पड़ेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gehu

उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गेंहू की खेती जिले में बड़े पैमाने पर की जाती हैं और इस खेती की अच्छी पैदावार से किसानों को आमदनी भी बढ़िया होती है. गेहूं की फसल में नीलगाय, सुअर, जंगली खरगोश और अन्य छुट्टा जानवरों के अलावा चूहों से काफी ज्यादा खतरा ज्यादा रहता है. चूहे फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं. इससे किसानों को लागत भी निकल पाना मुश्किल होती है. ऐसे में किसान अगर गेहूं की फसल में इन चीजों का उपयोग करते हैं तो चूहों से फसल को बचाया जा सकता है.

अगर आप चूहों को मारना नहीं चाहते हैं बस उन्हें खेतों से भगाना चाहते हैं तो उसके लिए जैविक तरीका अपनाएं. बिना किसी केमिकल या जहर का इस्तेमाल किये चूहे भगा सकते हैं. बिना केमिकल के चूहे भगाने के लिए लहसुन का रस निकाल कर गेहूं के खेत मे छिड़क देना है. लहसुन की गंध उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. इसकी गंध से चूहे तुरंत उस खेत से भाग जाते हैं.अगर आप चूहों को मारना नहीं चाहते हैं बस उन्हें खेतों से भगाना चाहते हैं तो उसके लिए जैविक तरीका है बिना किसी केमिकल या जहर का इस्तेमाल किये चूहे भगा सकते हैं। यहां पर क्या करना है लहसुन का रस निकाल कर गेहू के खेत मे छिड़क देना है। लहसुन की गंध उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती इस वजह से वह तुरंत उस खेत से भाग जाते हैं

चूहों को भगाने के लिए पिपरमेंट का तेल भी काफी कारगर है. इसे पानी में मिलाकर खेतों में छिड़काव किया जा सकता है. पिपरमेंट की तेज गंध चूहों को दूर रखती है.फिटकरी पाउडर को पानी में मिलाकर खेतों में छिड़कने से भी चूहे भाग जाते हैं. फिटकरी की गंध चूहों को परेशान करती है और वे वहां से दूर चले जाते हैं.चूहों को भगाने के लिए इंसानों के बाल भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. चूहों को इंसानों के बाल से डर लगता है और वे इसे खाने से मर भी सकते हैं. इसलिए बालों को चूहों के बिल के पास रखने से वे वहां से भाग जाते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button