RBI Update: RBI के नए नियम ने उड़ाए लोगों के तोते, अब बैंकों से ये काम करवाना हुआ ‘टेडी खीर’
नई दिल्ली, RBI Update:- यदि आप भी Loan लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब आपको आगे Personal Loan या Credit Card लेने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सूत्रों की तरफ से दावा किया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों से अनसिक्योर्ड रिटेल लोन और क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले ग्राहकों के बैकग्राउंड चेक करने के काम को और भी सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत अब आपको Loan लेने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
अब आसान नहीं होगा पर्सनल लोन लेना
अनसिक्योर्ड लोन में बैंकों के पास कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता. इसी वजह से इनकी ब्याज दरें दूसरे लोन की तुलना में ज्यादा होती है. RBI ने कहा कि ऐसे लोन के डूबने का रिस्क ज्यादा है, जिस वजह से बैंकों से आग्रह किया गया है कि डिफॉल्ट के बढ़ते जोखिम के बीच असुरक्षित पोर्टफोलियो पर भी लगाम लगाई जाए. कोरोना महामारी के बाद से ही Personal Loan और क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है.
तेजी से बढ़ रही है अनसिक्योर्ड लोन लेने वालों की संख्या
साल 2022 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या 7.8 करोड़ से बढ़कर 9.9 करोड़ तक पहुंच गई. इसी प्रकार ही क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब यह आंकड़ा बढ़कर 28% हो गया है. साल 2023 में भी अनसिक्योर्ड लोन की मांग तेजी से बढ़ रही है. हर व्यक्ति अनसिक्योर्ड लोन लेना चाहता है, भले ही इसके लिए उसे ज्यादा ब्याज दर से ब्याज का भुगतान करना पड़े.
अनसिक्योर्ड लोन ने बढ़ाई बैंकों की चिंता
आरबीआई की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2022 के मुकाबले में फरवरी 2023 में पर्सनल लोन 33 लाख करोड़ से बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया है. इसमें तकरीबन 20 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. RBI का मानना है कि महंगाई और बढ़ती ब्याज दर के बीच अनसिक्योर्ड क्रेडिट ग्रोथ काफी चिंता का विषय बना हुआ है. इसी वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से संभावित डिफॉल्ट की आशंका देखते हुए अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.