Cibil Score को लेकर RBI ने जारी किए 6 नए नियम, अब आसानी से मिलेगा लोन
नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जनवरी 2025 से सिबिल स्कोर से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। ये नियम हर आम नागरिक के लिए जानना जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जो लोन लेना चाहते हैं या भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं। आइए जानते हैं इन 6 नए नियमों के बारे में विस्तार से।
1. क्रेडिट स्कोर अपडेट प्रक्रिया में तेजी
अब ग्राहकों को हर 15 दिनों में अपना क्रेडिट स्कोर अपडेट मिल सकेगा। पहले यह प्रक्रिया धीमी थी, जिससे लोन अप्रूवल में समय लगता था। नए नियमों से ग्राहक तेजी से अपना स्कोर जानकर समय पर वित्तीय फैसले ले सकेंगे।
2. बैंक द्वारा क्रेडिट स्कोर चेक करने की जानकारी
जब भी कोई बैंक या वित्तीय संस्था आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगी, आपको इसकी जानकारी ईमेल या एसएमएस से दी जाएगी। इससे ग्राहकों को पता रहेगा कि उनका स्कोर कब और कौन चेक कर रहा है। यह नियम पारदर्शिता बढ़ाएगा और गलत तरीके से स्कोर चेक होने से बचाव करेगा।
3. साल में एक बार मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट
हर ग्राहक को साल में एक बार मुफ्त में क्रेडिट रिपोर्ट मिलेगी। इसके लिए क्रेडिट कंपनियां अपनी वेबसाइट पर लिंक देंगी, जिससे ग्राहक आसानी से अपनी रिपोर्ट मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे। इससे ग्राहकों को अपने वित्तीय स्वास्थ्य की सही जानकारी मिल पाएगी।
4. शिकायतों का 30 दिनों में निपटारा अनिवार्य
अगर किसी ग्राहक की सिबिल स्कोर से जुड़ी कोई शिकायत है और 30 दिनों में समाधान नहीं होता, तो क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी को हर दिन ₹100 का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा, लोन देने वाली संस्थाएं भी 21 दिनों के भीतर जरूरी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को नहीं देती हैं, तो उन पर भी जुर्माना लगेगा।
5. लोन डिफॉल्ट की पूर्व सूचना अनिवार्य
अगर ग्राहक का लोन डिफॉल्ट होने की संभावना है, तो बैंक को पहले ही इसकी सूचना ग्राहक को देनी होगी। यह जानकारी ईमेल या एसएमएस के जरिए दी जाएगी, ताकि ग्राहक समय रहते अपनी स्थिति सुधार सके और डिफॉल्ट से बच सके।
6. क्रेडिट स्कोर की सुरक्षा और पारदर्शिता
RBI ने नए नियमों के जरिए क्रेडिट स्कोर को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है। इससे ग्राहकों का वित्तीय इतिहास सुरक्षित रहेगा और उनके स्कोर में गलत बदलाव की संभावना कम होगी। अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को लोन भी आसान शर्तों पर मिल सकेगा।