100 और 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया नया निर्देश, सुनते ही आम जनता में हड़कंप
नई दिल्ली :- देश में नया नोट (new note) जारी करना हो या फिर किसी नोट को बंद करना हो, यह फैसला भारत सरकार और आरबीआई द्वारा मिलकर लिया जाता है। हाल ही में आरबीआई (RBI) ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है, जिसपर नए गवर्नर के साइन होंगे। इसी बीच आरबीआई ने 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में बाजार में तेजी से नकली नोट (fake note) का कारोबार बढ़ रहा है। जिसके चलते आम जनता इसकी शिकार हो रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नकली नोट या करेंसी ऐसी दीमक है, जो किसी एक शख्स का नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है।
100 रुपये के नकली नोट
भारत के करेंसी (Indian Currency) सिस्टम में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये का नोट मौजूद है, लेकिन सबसे अधिक उपयोग में 100 रुपये का नोट आता है। रोजमर्रा की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए 100 रुपये का नोट ही पर्स से सबसे ज्यादा निकालते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय बाजार में 100 रुपये के नकली नोट (Fake 100 rupee note) सबसे ज्यादा फेले हुए हैं। और ऐसे में असली और नकली नोट की पहचान के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
(RBI) ने गाइडलाइन्स जारी की
मान लीजिए अगर आप बाजार गए और वहां किसी सब्जी वाले या दुकानदार को आपने 500 रुपये दिए और वह आपको 100 रुपये वापस करता है, अगर वह नोट नकली (fake note) होता है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में नकली और असली नोट के बीच का अंतर पहचानना बहुत जरूरी है। इसके लिए हाल ही में आरबीआई (RBI) ने गाइडलाइन्स जारी की है।
वॉटरमार्क और डिजाइन
RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार, एक असली 100 रुपये के नोट में वर्टिकल बैंड (vertical band) के पास एक फ्लोरल डिजाइन छपा होता है, यह बिल्कुल वॉटरमार्क के बराबर में होता है। इसके साथ ही इसमें महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो भी छपी होती है, जिसके वॉटरमार्क एरिया में ‘100’ नंबर लिखा होता है। यह डिजाइन असली नोट की पहचान माने जाते हैं। नकली नोट पर आपको ये डिजाइन नहीं मिलेंगे।
सिक्योरिटी थ्रेड
सिक्योरिटी थ्रेड से भी आप असली नोट (Identification of genuine and fake notes) की पहचान कर सकते हैं। दरअसल, 100 रुपये के असली नोट में सिक्योरिटी थ्रेड पर ‘India’ और ‘RBI’लिखा होता है। यह सिक्योरिटी थ्रेड इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि अलग-अलग तरह से देखने पर इसके रंग नीले से हरे में बदल जाता है। ऐसे में सिक्योरिटी थ्रेड का रंग बदलना भी असली नोट की पहचान होता है। ये सभी चीजें नकली नोट में नहीं होती हैं।
शब्दों से कर सकते हैं असली नोट की पहचान
100 रुपये के असली नोट में वर्टिकल बैंड और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो के बीच 100 और RBI लिखा होता है। बता दें कि नोट में इनकी जगह तय होती है, इसके जरिए भी आप असली और नकली नोट के बीच आसानी से पहचान कर सकते हैं।
500 के नकली और असली नोट की पहचान
100 रुपये के नोट के अलावा बाजार में 500 रुपये के भी नकली (500 fake notes) नोट मौजूद हैं। नकली नोट के कारोबार को खत्म करने के लिए आरबीआई कई बार सख्त कदम उठा चुका है। साल 2023 में 2 हजार रुपये के नोट को बंद करने का भी यही मकसद था। लेकिन इसके बावजूद आज बाजारों में नकली नोटों की भरमार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में यदि आप कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते हैं तो नकली और असली नोट के बीच का अंतर जरूर जान लें।
The Old Notes of Rs. 50 and of Rs100 are still Legal Tender… Only Old Rs. 500 and 1000 notes were demonetised in 2016… Is it Like That… !!!