RBI New 50 Note: जल्द मार्किट में एंट्री करेगा 50 रुपये का नया नोट, RBI ने पुराने नोट पर दिया ये निर्देश
नई दिल्ली :- 50 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जल्द ही मार्केट में 50 रुपये का नया नोट दिखने लगेगा. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में कार्यभार संभाला था, उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली थी. आरबीआई ने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 50 रुपये के नोटों के समान ही है.” भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट वैध करेंसी बने रहेंगे.
जानें अभी चल रहे 50 रुपये के नोट के बारे में
गौरतलब है कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है और इसका आधार रंग फ्लोरोसेंट नीला है. नोट के पीछे रथ के साथ हम्पी का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.
2000 रुपये के 98.15 फीसदी नोट वापस
बता दें कि देश में 2000 रुपये के नोटों को बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ के इन नोटों को लोग दबाए बैठे हैं. हाल ही में आरबीआई ने इन्हें लेकर अपडेट जारी किया था. केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 31 जनवरी, 2025 तक 98.15 फीसदी गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं और अब भी 6,577 करोड़ रुपये के ऐसे नोट लोगों के पास बचे हुए हैं. 31 दिसंबर तक के आरबीआई डेटा के मुताबिक, 6,691 करोड़ मूल्य के नोट बाजार में मौजूद थे. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई, 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था.