RBI News: RBI के पास पहुंचे 2000 रूपये के सिर्फ 88% नोट, 42000 करोड़ मूल्य के नोट गायब
नई दिल्ली :- 8 नवंबर 2016 में केंद्र सरकार ने पूरे देश में नोटबंदी की घोषणा की थी. इस दौरान 500 और 1000 के नोटों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी और इसके बदले में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे. कुछ वर्ष चलनेे के बाद केंद्र सरकार ने 2000 रूपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है. 2000 रूपये के नोट वापस बैंकों में जमा किए जा रहे है.
30 सितंबर तक करवा सकते हैं 2000 के नोट बैंक में जमा
RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि मई 2023 तक 2000 रूपये के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए के नोट सर्कुलेशन में थे. 2000 रूपये के नोटों के सर्कुलेशन से बाहर हो जाने के बाद 31 July 2023 तक 2000 रूपये के कुल 88 फ़ीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. इस तरह अगर देखा जाए तो 31 July तक बैंकों में कुल 3.14 लाख करोड़ रुपए के 2000 नोट वापस आ चुके हैं. 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करवाने या उन्हें एक्सचेंज करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है.
13 फीसदी नोटों का हुआ एक्सचेंज
जानकारी के लिए बता दे कि 2000 रूपये के नोटों को बैंकों में जमा करवाने या एक्सचेंज करवाने के लिए 30 सितंबर 2023 अंतिम तिथि रखी है. 2000 के नोट यानी कि कुल 3.62 करोड़ रूपये 31 March 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद थे, जोकि 19 मई तक घटकर 3.56 करोड़ रुपए हो गए. इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि 2000 के नोट जो वापस आए हैं उनमें से 13 फ़ीसदी नोटों को Exchange किया गया है जबकि नोटों को बैंक खातों में डिपॉजिट है.
42000 करोड रुपए बचे सर्कुलेशन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सभी बैंकों से जो Data प्राप्त हुआ है. उसके हिसाब से 31 जुलाई तक कुल 3.14 लाख करोड़ रुपए वापस बैंकों में लौट चुके हैं. आरबीआई ने कहा कि अब केवल 42000 करोड रुपए के नोट सर्कुलेशन में बचे हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि 30 सितंबर तक सभी नोट वापस बैंकों में आ जाएंगे.