फाइनेंस

RBI ने भारत के सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट की जारी, यहाँ एक दम सेफ है ग्राहकों का पैसा

नई दिल्ली :- जनता के पैसों की हिफाजत करने के लिए देश में बैंकिंग सिस्टम बनाया गया है। इनमें खाते (Bank Account) खुलवाकर लोग अपने पैसों को जमा करते हैं और उसे सुरक्षित भी समझते हैं, लेकिन कब बैंक पर आर्थिक संकट आ जाए और यह डूब जाए, इस बात को भी स्वीकार करना पड़ता है। बैंक डूबने के बाद ग्राहकों का काफी सारा पैसा इसके साथ ही डूब जाता है। अगर आप अपने पैसे को पूरी तरह से सेफ रखना चाहते हैं तो आरबीआई (reserve bank of india) ने तीन सबसे सुरक्षित बैंक बताए हैं। ये बैंक (bank news) पैसों की सुरक्षा के मामले में सबसे भरोसेमंद कहे जा सकते हैं। इस सूची में खबर में बताए गए बैंकों का नाम शामिल किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RBI

इन बैंकों की सूची जारी की-

RBI ने कुछ दिन पहले सुरक्षित बैंकों के नाम डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks/D-SIBs) नामक सूची में शामिल किए हैं। इसे जारी करते हुए आरबीआई ने इन बैंकों को देश के सबसे सुरक्षित बैंक माना है। इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और प्राइवेट क्षेत्र का ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल हैं।

ये नियम तय किए है सेफ बैंकों के लिए-

नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा एसबीआई और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) का स्तर पहले से बढ़ा है। ये दोनों बैंक हाई बकेट की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। बड़े बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) को मेंटेन करना जरूरी होता है। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of india) को रिस्क-वेटेड एसेट्स बनाकर रखनी होगी जो अतिरिक्त 0.80 फीसदी CET1 के रूप में जरूरी है। इसी तरह से एचडीएफसी बैंक को अतिरिक्त 0.40 फीसदी रिस्क-वेटेड एसेट्स (Risk-Weighted Assets) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank news) को अतिरिक्त 0.20 फीसदी रिस्क-वेटेड एसेट्स हर हाल में मेंटेन करना होगा। इन बैंकों को यह स्तर इस नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से मेंटेन करना है। इससे पहले यह सरचार्ज इन बैंकों के लिए पहले से कम तय किया गया था।

जानिये D-SIBs के बारे में –

D-SIBs यानी डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक वे बैंक होते हैं जो देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। देश के बैंकिंग सिस्टम (safe banks kon se hn) के लिए भी ये इतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। इनके डूबने पर पूरे देश का वित्तीय सिस्टम भी गड़बड़ा सकता है। इन बैंकों का महत्व इतना अधिक है कि अगर ये आर्थिक संकट के करीब होते हैं तो इन्हें बचाने के लिए सरकार खुद आगे आ जाती है।

कितने पैसों की सेफ्टी की गारंटी देते हैं बैंक-

आरबीआई (RBI safe banks list) की ओर से नियम तय किया गया है कि अगर कोई बैंक डूबता है तो ग्राहक को अधिकतम 5 लाख रुपये की राशि वापस दी जाएगी। यानी बैंक किसी खाताधारक के पूरे पैसे लौटाने की कोई गारंटी नहीं देता। अगर खाते में राशि 5 लाख से ज्यादा है और बैंक में एफडी (fixed deposit) भी है तो भी बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये ही वापस मिलते हैं। कम राशि होने पर उतने ही रुपये मिल जाएंगे।

इंश्योरेंस के कारण मिलती रकम वापस-

आरबीआई के नियमों (RBI new rules) के मुताबिक डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट 1961 की धारा 16 (1) के तहत 5 लाख रुपये तक की गारंटी बैंकों (bank Guarantee for cash deposit) में जमा राशि पर ली जाती है। 5 लाख से ज्यादा की रकम होने पर बाकी का पैसा डूब जाता है। इसी कारण कई लोग एक बैंक में खुलवाए गए खाते में  5 लाख से अधिक रकम नहीं रखते।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे