फाइनेंसनई दिल्ली

RBI Update: अब बिना बैंक जाए भी बदला जाएगा 2000 का नोट, बस आपको करना होगा ये काम

नई दिल्ली, RBI Update :- वर्ष 2016 में PM नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी की थी जिस वजह से लोगों को अपनी बचत पूंजी बैंकों में जमा करवानी पड़ गई थी, और उनके बदले नए नोट लोगों के हाथों में आए थे. वहीं एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोगों की नींद उड़ा दी है. RBI ने जबसे 2000 रूपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है तब से लोगों में हड़कंप मच गया है. अब आप जब भी Bank या ATM में पैसे निकलवाने जाएंगे तो आपको 2000 रूपये का नोट देखने को नहीं मिलेगा. यदि आपके पास भी 2000 रूपये के नोट रखे हैं तो यह खबर अवश्य जान ले.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise 3 1

निश्चित अवधि तक करवा सकते हैं नोट जमा

19 मई को RBI ने एक प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए कहा कि 2000 रूपये के नोट को सर्कुलशन से बाहर किया जाएगा. फिलहाल 2000 रूपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा. 30 सितम्बर 2023 तक RBI ने 2000 रूपये के नोट Bank में जमा करने को कहा है. साथ ही RBI ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि एक बार में 2000 के केवल 10 नोट यानी कि 20,000 रूपये ही बदलवा सकते हैं. इसके अलावा शेष रुपए आप दोबारा बैंक में जाकर जमा करवा सकते हैं. यदि आप बैंकों की लंबी- लंबी लाइनों में नहीं लगना चाहते तो आप अपने नोट एक अन्य जगह बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेट Center पर भी बदलवा सकते हैं.

एक बार में केवल इतने नोट ही करवा सकेंगे एक्सचेंज 

आइए बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेट सेंटर के बारे में जानते हैं. यह सेंटर अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाते हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग बैंक खाता खोलने और छोटे- मोटे ट्रांजैक्शन जैसे कार्य अपने ग्रामीण इलाके में ही करवा पाए. RBI ने वर्ष 2006 में बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स जैसे नॉन Bank इंटरमीडियरीज के प्रयोग को मंजूरी दी थी. इस सेंटर की एक समस्या यह भी है कि आप इसमें 2000 के केवल 2 ही नोट बदलवा सकते हैं. जबकि बैंकों में आप एक बार में 2000 के 10 नोट बदलवा सकते हैं. बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेट से नोट बदलवाने के लिए आपका Bank अकाउंट होना आवश्यक है, जबकि बैंक में आपको खाता नंबर की आवश्यकता नहीं होंगी.

केवल इन राज्यों में ही करवा सकते हैं नोट एक्सचेंज

बता दे कि वर्ष 2006 में सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद सभी लोगों को अपने 500 और 1000 रूपये के नोट बैंकों में जमा करवाने पड़े थे, और इनके बदले ग्राहकों को 500 और 2000 रूपये के नए नोट दिए गए थे. अब एक बार फिर 2000 रूपये के नोटो की छपाई बंद कर दी गई है. वही RBI ने 2000 के नोट एक्सचेंज करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय रखा है. यह नोट अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जम्मू, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, Delhi, पटना, हैदराबाद, भोपाल सहित कुल 19 क्षेत्रीय शाखाओं में एक्सचेंज किए जा सकते हैं. RBI ने बैंको को तत्काल प्रभाव से 2000 रूपये के नोट बंद करने के आदेश दिए हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button