RBI Update: दो हजार के नोट पर RBI का फरमान, अब बदल सकेंगे केवल 10 नोट
करनाल, RBI Update :- शुक्रवार 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रूपये के नोटो के सरकुलेशन को बंद करने की घोषणा की थी. RBI के इस फैसले की वजह से लोगों की नींद उड़ गई है. वर्ष 2016 में जब PM नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी की थी, उस दौरान 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था और लोगों के हाथों में 500 और 2000 के नए नोट थमा दिए गए थे. RBI की घोषणा से एक बार फिर लोगों में हड़कंप मच गया.
बैंको में 2000 के नोट बदलना शुरू
RBI द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2000 रूपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया जाएगा. नोट बदलने की प्रक्रिया 23 May 2023 से शुरू होकर 30 सितंबर 2023 तक चलेगी. इसके बाद आप 2000 रूपये के नोट नहीं बदलवा पाएंगे. 23 मई यानी की मंगलवार से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एक बार में आप केवल 2000 रूपये के 10 नोटों को ही बदलवा सकते हैं. इससे अधिक नोटों को बदलवाने के लिए आपको दोबारा Bank में जाना होगा. वही कुछ बैंकों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में RBI की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है. यदि कोई ग्राहक नोट Exchange करवाने आएगा तो बाद में देख लिया जाएगा.
रुपए बदलवाने के लिए भरना होगा फॉर्म
RBI द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ग्राहकों को 2000 रूपये के नोट Exchange करवाने के लिए एक Form भरना होगा, उसके बाद ही ग्राहक अपने 2000 रूपये के नोट बदलवा पाएंगे. जिले में 34 बैंकों की 365 शाखाएं हैं जिनमें 2000 रूपये के नोटों को एक्सचेंज किया जा सकता है. RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बैंक शाखाओं द्वारा बदले जाने वाले नोटों की सूची RBI को भेजनी आवश्यक है. RBI को खबर होनी चाहिए कि किस बैंक से कितने रुपए Exchange किए जा रहे हैं.