Paytm पर फिर चला RBI का चाबुक, अब यूजर नहीं उठा सकेंगे इस चीज़ का लाभ
गैजेट :- PM नरेंद्र मोदी के डिजिटलाजेशन के सपने को साकार करने के लिए देश में Digital Payment की सुविधा लागू की गई थी. डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी Paytm Payment सर्विसेज Ltd ने डिजिटल पेमेंट लागू किया था. परंतु अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस पर रोक लगाई है. जिस वजह से कंपनी को यह सर्विस चलाने में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा यह भी साफ हो गया है कि कंपनी को पेमेंट एग्रीग्रेटर का लाइसेंस भी नहीं मिलने वाला है. पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलने वाली कंपनियां ही इस सर्विस को चला पाएंगी.
Online मर्चेंट्स को नहीं जोड़ पाएगी कंपनी
RBI का कहना है कि PPSL वन97 कम्युनिकेशन्स की 100% भागीदारी वाली सब्सिडीयरी है. RBI का कहना है कि अबसे PPSL प्लेटफार्म अपने किसी भी नए Online मर्चेंट को नहीं जोड़ पाएगी, हालांकि मौजूदा उपभोक्ताओं पर इन आदेशों का कोई प्रभाव नहीं होगा. RBI के आदेशों के बाद कंपनी ने साफ करते हुए कहा है कि Offline तरीके से मर्चेंटस को जोड़ना जारी रखा जाएगा, और उन्हें अपनी पेमेंट सर्विसेज मुहैया करवाई जाएंगी. कंपनी ने बताया कि वह अपने ग्राहकों को All-In-One QR कोड के साथ-साथ साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी Offline सर्विसेज भी उपलब्ध करवाएगी. साथ ही PPSL अपने मौजूदा Online कस्टमर्स के साथ भी बिजनेस जारी रखेगी.
32 कंपनियों को मिला पेमेंट एग्रीगेटर्स लाइसेंस
RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन कंपनियों को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलेगा केवल वही देश में Payment सेवाओं को सुचारू रूप से चला सकती हैं. RBI ने सितंबर 2022 तक एग्रीग्रेटर चाहने वाली कंपनियों को रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश दिए थे, इससे पहले यह कंपनियां बैंकों के आउटसोर्स एजेंट की तरह काम कर रही थी. RBI ने करीब 32 कंपनियों जैसे Reliance, Zomato, Google, Razorpay और Pine Labs को पेमेंट एग्रीग्रेटेर का लाइसेंस देने की मंजूरी दी है.
RBI ने कुछ एप्लीकेशन को किया रिजेक्ट
पेमेंट एग्रीगेटर्स लाइसेंस लेने के लिए जिन- जिन कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उनमें से 32 कंपनियों को लाइसेंस की मंजूरी मिल गई जबकि कुछ कंपनियां Paytm, PayU, Freecharge, Tapits Technologies की एप्लीकेशन Reject कर दी गई है. RBI ने पेमेंट गेटवे के लाइसेंस एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का कारण उनका क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन या Gaming Apps से जुड़ा रहना बताया है.