फाइनेंस

RBI की नई गाइडलाइन से आम जनता में हड़कंप, अब मार्केट में नहीं चलेगा 200 रुपये का ये नोट

नई दिल्ली :- जब मार्केट में नकली नोटों का चलन ज्यादा हो जाता है, तब आरबीआई सख्त एक्शन लेने में देरी नहीं करता। अभी मार्केट में 200 रुपये के नकली नोटों का चलन तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने 200 रुपये के नकली नोटों को पहचानने की खास टिप्स बताई हैं, जिससे 200 रुपये (200 rupees update) के नकली नोट को कोई भी केवल क्षण भर में ही पहचान लेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise 2 1

यह है आरबीआई का कहना

RBI ने बताया कि 2000 रुपये के नोट पर रोक के बाद 200 और 500 रुपये के जाली नोटों का उपयोग बढ़ रहा है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI update on 200, 500 rupees fake note) ने सभी लोगों से लेन-देन करते समय सतर्क रहने की सलाह दी है। यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

200 रुपये के नोट पर जांचे यह चीज

200 रुपये के असली नोट को पहचानने के लिए कुछ खास निशान होते हैं। नोट के बाईं तरफ अंक 200 देवनागरी लिपि में लिखा होता है। बीच में महात्मा गांधी (Mahatma gandi image on 200 rupees note) की साफ छवि होती है। छोटे अक्षरों में RBI, भारत, इंडिया और 200 लिखा होता है। दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक भी होता है। इन निशानों को देखकर आप असली और नकली नोट में फर्क कर सकते हैं।

आरबीआई ने की यह अपील 

नकली नोटों को फैलने से रोकने के लिए रिजर्व बैंक (reserve Bank of india) ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। लेन-देन करते वक्त नोटों की सही तरह से जांच (Tips to get fake note) करने की सलाह दी गई है। अगर किसी को भी नकली नोट मिले, तो उसे तुरंत नजदीकी प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास भेजने को कहा गया है। यह कदम सुरक्षा और सही मुद्रा के प्रसार के लिए उठाया गया है।

कहीं बंद तो नहीं हो जाएंगे 200 के नोट

हाल ही में लाेगों के बीच यह चर्चा काफी तेज हो रही है कि सरकार 200 रुपये के नोट पर भी कुछ सख्त कदम उठा सकती है। फिलहाल बाजार में 200 और 500 रुपये के नोट (200, 500 rupees fake note) का बहुत चलन है और ये नोट लगभग सभी के पास पाए जाते हैं। अधिकतर लोग इन्हें दैनिक लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं।  इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मोदी सरकार (modi sarkar) इन नोट्स के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का विचार कर रही है। रिजर्व बैंक की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कुछ स्पष्टता नहीं आई है।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button