Haryana News: हरियाणा मे डिप्टी CM की पार्टी जेजेपी में बगावत के सुर, बैठक में नहीं पहुचे कई विधायक
जींद :- हरियाणा में सियासी माहौल गरमा चुका है. अगले साल हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियां करने लग गई है. हर पार्टी आम जनता को अपने पाले में करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. फिलहाल हरियाणा में गठबंधन की सरकार है. BJP और JJP का गठबंधन हरियाणा के शासन को चला रहा है. BJP और JJP में भी पिछले दिनों से सियासी बयानबाजी चल रही है ऐसे में देखना होगा कि क्या अगले साल भी दोनों पार्टी मिलकर सरकार बनाती है.
चंडीगढ़ में हुई जेजेपी के विधायक दल की बैठक
इसी बीच जेजेपी ने Chandigarh में विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की. चंडीगढ़ में आयोजित हुई इस Meeting में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला, विधायक जोगीराम सिहाग, राम निवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम शामिल नहीं हुए. यानी कि 10 विधायकों में से मात्र 6 विधायकों ने ही Meeting ली. आ रही खबरों के अनुसार विधायक नैना और सिहाग निजी कारणों से इस बैठक में नहीं जुड़ पाए, जबकि अन्य दो विधायक सूरजखेड़ा और गौतम ने पार्टी की Line से अलग हट कर बैठक में न जाने का निर्णय लिया.
विधायक सूरजखेड़ा ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला
आपको बता दें कि इन दिनों गौतम और सुरजखेड़ा जेजेपी नेताओं के विरुद्ध बयानबाजी भी कर रहे हैं. आने वाले Election के मद्देनजर जेजेपी के 10 विधायकों में से 2 विधायक पार्टी के साथ बगावत कर सकते हैं. फिलहाल जेजेपी की तरफ से इन विधायकों की बगावत पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. Monday को नरवाना में विधायक सुरजखेड़ा की तरफ से जेजेपी नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जुबानी प्रहार किए गए.
नरवाना में नहीं हुआ कोई विकास कार्य
विधायक ने कहा कि Deputy CM ने Narwana में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है. नरवाना में उन्होंने अभी तक एक ईंट भी नहीं लगवाई है. उनका कहना है कि विकास कार्य सिर्फ बैनरों तक ही सिमट कर रह गये है. उनका कहना है कि डिप्टी सीएम प्रधानमंत्री से जिन कामों की मंजूरी ले लेते हैं उनके बैनर लगवा देते हैं लेकिन उस तरफ कोई काम नहीं करवाया जाता.