Red Light In Smart Meter: जाने बिजली मीटर में क्यों होती है लाल लाइट, इसके पीछे होता है करोड़ों का खेला
चंडीगढ़ :- प्रदेश में पिछले कई वर्षों से बिजली चोरी से संबंधित घटनाएं सामने आ रही थी. बिजली विभाग द्वारा कई बार मना करने के बावजूद भी बिजली उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे थे. ऐसे मे बिजली विभाग को काफी घाटा उठाना पड़ रहा था. बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए बिजली विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रों में तेजी से Smart मीटर और प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. पुराने मीटर की बजाय नए मीटर बिजली चोरी रोकने में काफी मददगार साबित होंगे.
बिजली मीटर मे लाल लाइट का कार्य
जानकारी के लिए बता दे कि पुराने मीटरो को पहले घर के अंदर ही लगाया जाता था जबकि नए मीटरो को घर की बजाय बाहर खंभों पर Transfer किया जा रहा है. पुराने मीटरो मे नंबर लिखे होते थे जबकि नए मीटरो में एक लाल रंग का प्रकाश जलता रहता है. क्या आपने कभी सोचा है इस लाल रंग की Light का क्या काम होता है? इस बत्ती की वजह से आपको कितना पैसा अधिक ख़र्च करना पड़ता है. आइए जानते हैं इस लाल बत्ती का मीटर मे क्या कार्य होता है.
अधिक लोड होने से लाल बत्ती तेजी से है जलती बुझती
बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए नए मीटरो को लगाया जा रहा है. नए मीटर पर लगी लाल रंग की लाइट को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि मीटर मे लाइट चालू है. साथ ही जब Light तेजी से ऑन ऑफ होती है तो इसका मतलब है मीटर पर Load बढ़ गया है. अगर मीटर सामान्य चल रहा है तो मीटर पर लगी लाइट कुछ समय अंतराल पर जलती बुझती रहेगी. लेकिन जब भी आप कोई हैवी चीज बिजली से चलाते हैं तो Red लाइट के On- Off होने की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है.
सरकार को होता है करोड़ों का फायदा
स्मार्ट मीटर में लगी Red लाइट के 24 घंटे जलने पर 1 से 2 यूनिट का खर्चा अधिक आता है, यानी कि रेड लाइट के On रहने से करीब 10 से 20 रुपए का खर्च अधिक करना होता है. इस तरह यदि अगर करोड़ों घर में इस Red लाइट के पूरे खर्च का टोटल करें तो यह कई करोड़ रुपए बैठेगा. शाहिद कपूर की मूवी “बत्ती गुल मीटर चालु” में शाहिद कपूर ने वकील का रोल निभाया था उसने बिजली कंपनी पर केस दर्ज किया था. शाहिद कपूर ने मूवी में सुनवाई के दौरान कहां थे लाल बत्ती के जलने पर एक घर का मामूली खर्चा होता है.