Refined Oil: अब मिलेगी महंगे रिफाइंड आयल से राहत, केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की तरफ से खाद्य तेलों की कीमत पर Control करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार यानी आज से नए नियम लागू हो चुके हैं. सरकार की तरफ से रिफाइंड सोया तेल (Refined Oil) और रिफाइंड सूरजमुखी तेल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. इस नई Update से व्यापार पर कुछ स्थाई प्रभाव हो सकता है.
आयात शुल्क में की गई है कटौती
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से Import Tax में कटौती की गई है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक का कहना है कि कच्चे और Refined सोया और सन ऑयल के बीच कम शुल्क Difference होने के बाद भी , रिफाइंड सोया तेल या सूरजमुखी तेल के Shipment की संभावना Business के लिए ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन बाजार पर इसका कुछ Temporary Effect देखने को मिल सकता है.
अब लगेगा इतना टैक्स
सरकार की ओर से रिफाइंड सोया तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया गया है जो अब 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी हो गई है. केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाम तेल, सूरजमुखी तेल और सोया तेल पर 5 फीसदी आयात Tax ही लगेगा यानी कुल मिलाकर 5.5 फीसदी कर प्रभावी होगा. वहीं रिफाइंड खाद्य तेल के लिए लागू आयात शुल्क 13.75 फीसदी है, जबकि रिफाइंड तेल पर यह 12.5 फीसदी होगा तथा 10 फीसदी सब Tax लगेगा.
नवंबर से अप्रैल के दौरान हुआ है रिकॉर्ड लेवल इंपोर्ट
देश में खाद्य तेल के Import की बात करें तो देश में नवंबर से अप्रैल के दौरान रिकॉर्ड Level आयात हुआ है. SEA की माने तो पाम तेल का आयात 4.9 मिलियन टन हुआ है, जो पिछले Financial Year में इस वक़्त 3.2 मिलियन टन था. पाम तेल 49 फीसदी से बढ़कर 61 फीसदी हो गया है, जबकि सॉफ्ट तेल का शेयर नीचे आया है. हालांकि सूरजमुखी और सोया तेल का शिपमेंट हालिया ऑयल ईयर की पहली तिमाही में 3.1 मिलियन टन है, जो पिछले Session में 3.3 मिलियन टन था. Soft Oil 51 फीसदी से गिरकर 39 फीसदी पर आ गया है.
सूरजमुखी तेल के आयात में हुई है बढ़ोतरी
SEA द्वारा जारी किये गये नए आंकड़ों के अनुसार भारत का April Month में वनस्पति तेल का आयात 10 फीसदी कम था, जबकि पाम तेल का Import 31 फीसदी कम होकर 505,000 टन हो चुका है. जबकि सोयाबीन तेल का आयात 1 फीसदी बढ़ा है और यह 262,000 टन हो चुका है. सूरजमुखी तेल का आयात 68 फीसदी बढ़कर 249,000 टन हो चुका है.