Relationship Mistakes: पत्नी को पति के साथ कभी नहीं करना चाहिए ऐसा Behave, बर्बाद हो जाएगा रिश्ता
नॉलेज डेस्क, Relationship Mistakes :- Relationship में Mistakes होती हैं एक दूसरे की Respect और Feelings न समझने से. कहते है कि पति और पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं. दोनो की अपनी जगह बराबर की भागीदारी होती है लेकिन ऐसे में अगर दोनों एक दूसरे को Compare करने लगते हैं तो फिर रिश्तों में भी उतार चढ़ाव आने शुरू हो जाते हैं.
एक तरफ की Ego भी ला सकती है रिश्ते में खटास
शादी के बाद पुरुष को ये अपेक्षा होती है कि उसको पत्नी की तरफ से सम्मान मिले. यही अपेक्षा पत्नी भी करती है लेकिन ऐसे हालात में इस समय दोनो को समझदारी दिखानी चाहिए. अब अगर रिश्ते में एक तरफ भी Ego शुरू होती है तो रिश्तों में खटास आनी शुरू हो जाती है. इन्ही छोटी छोटी बातों को लेकर आजकल New Couples भी कोर्ट में तलाक के लिए पहुंच जाते हैं. वो शादी के बाद एक दूसरे की Situation समझने की बजाय बात को बिगाड़ते ही चले जाते है.
रिश्ते में सबसे ज़रूरी है एक दूसरे की Respect करना
किसी भी Couple को एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है. छोटी छोटी बातों पर झगड़ा और बदतमीजी रिश्ते में दूरी लाने लगती है और एक दूसरे के लिए नफरत पैदा होने लगती है और जल्दी ही सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि अगर उन दोनो के बीच Respect नहीं तो एक दूसरे को अलग हो जाना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे ऐसे में छोटी छोटी बातों को समझने से ये बड़ा कदम उठाने से बच सकते हैं
अपने मायके में पति के सम्मान का ध्यान रखें
कोई भी पुरुष अपनी ससुराल में अपने सम्मान को बरकार रखने की पूरी कोशिश करता है लेकिन पत्नी अगर छोटी छोटी बात पर मायके वालों के सामने अपने पति को बेइज्जत करती है तो पति के आत्मसम्मान पर चोट लगती है जिससे रिश्ते में खारापन आता है. मायके वालों के सामने बुरा बर्ताव करने के बाद आपस में बात करके सुलझाने की कोशिश करें.
पति की माँ की भी अपनी माँ के जैसे इज़्ज़त करें
सास के नाम का Phobia हर लड़की के दिल में होता है. यही डर उन्हे अपनी सास को अपनाने में परेशानी खड़ी करता है. दूसरों के घर की स्तिथि को अपने घर से मत आंकिए क्योंकि हर पुरुष अपनी मां का सम्मान चाहता है. आपको भी चाहिए कि अपनी मां की तरह उनकी मां को भी पूरा सम्मान दें. अगर आप उनकी मां से बदतमीजी करती हैं तो इससे भी नाजुक रिश्ते के टूटने के आसार होने लगते हैं
बुरी आर्थिक स्तिथि में अपने पति का साथ दें
सभी के हालात कभी भी एक जैसे नहीं होते. सभी की आर्थिक स्थिति बदलती रहती है. हो सकता है जिस वक्त आपकी शादी हुई हो उस वक्त आपके पति के पास अच्छी दौलत हो लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती. एक अच्छी गृहणी को Situation पर काबू रखना आना चाहिए. इन हालातों में पति को कम कमाई के बार बार ताने सुनाने की बजाय अपने खर्चों को सीमित करके उनका साथ देना चाहिए वर्ना आगे चलकर आप अपने फैसले पर पछता सकती हैं.
पति पत्नी एक दुसरे की इजाज़त से कहीं आना जाना करें
शादी के बाद आपकी गिनती बच्चों में नहीं होकर एक समझदार व्यक्ति में आ जाती है. आपको कहां और कब जाना चाहिए ये समझ होनी चाहिए. बिना बुलाए या बार बार जाना कहीं भी उचित नहीं होता. फिर चाहे वह मायका ही क्यों न हो बिना एक दूसरे की इजाजत के और बिना बुलाए जाने से आपका सम्मान कम होने लगता है.
हर छोटी बात की शिकायत अपने मायके वालों से न करें
किसी भी पति पत्नी के रिश्ते में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं. जहां दो लोग एक साथ रहते हैं तो वहां थोड़ा बहुत मन मुटाव होना भी लाजमी है. अब ऐसे में आपको हर छोटी छोटी बात की शिकायत अपने मायके वालों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी खुद छवि खराब होने लगती हैं. आपस में बातचीत कर बात को सुलझा लें.
शांत रहकर बात को संभालने की कोशिश करें
एक पुरुष के कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन ये भी सोचना चाहिए कि जो जिम्मेदारी उठाता है उसे मानसिक परेशानी भी होती है. और कभी कभी ये परेशानी इतनी बढ़ जाती हैं कि आदमी में गुस्सा या चिड़चिड़ापन उत्पन्न हो जाता है. उस वक्त आप भी उन पर गुस्सा और बहसबाजी न करके उन्हे Cooperate करने की कोशिश करें.