Jio New Phone: रिलायंस जियो ने आम जनता को फिर दिया बड़ा तोहफा, सिर्फ 999 रूपए में लांच किया नया 4G फोन
टेक डेस्क :- Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ख़ुशखबरी लाया है. यदि आप भी Jio User है तो आपको इस बारे में जरूर पता होना चाहिए. Jio ने काफ़ी किफायती कीमत पर 4G फ़ोन (Jio New Phone) लॉन्च किया है. जो Users 2G फ़ोन का उपयोग करते हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए इस फोन को लाया गया है. आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते है.
फ़ोन की कीमत मात्र 999 रुपए
जिओ का यह फोन मात्र 999 रुपए में आता है. कंपनी की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कंपनी ने बताया कि पहले 10 लाख ‘जियो भारत फोन’ के लिए 7 जुलाई से बीटा ट्रायल की शुरुआत की जाएगी. कंपनी ने इस फोन को Jio Bharat Phone का नाम दिया है. इस फोन में आप इंटरनेट भी चला पाएंगे , हाँ मगर यह Jio के प्लान लेने से सम्भव होगा. कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन को 2G मुक्त भारत के लक्ष्य से पेश किया गया है.
7 जुलाई से होगी बीटा ट्रायल की शुरुआत
इस फोन का Design कॉम्पैक्ट है और इसमें 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिल रही है. इसके साथ ही 1000mAh की बैटरी आती है जो Removable है. उपभोक्ताओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस फोन में सिर्फ Jio सिम चलाया जा सकता है. जब आप इस फोन को लेंगे तो इसमें पहले से ही 3 जियो ऐप्स इंस्टॉल होंगे. Phone बीटा ट्रायल की शुरुआत 6500 तहसील से होगी. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इस फोन को लाने का सीधा सा टारगेट 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाना है.