हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, इन 6 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़ :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली. बदले मौसम से किसानों में खुशी का माहौल है क्योंकि यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी. 27 नवंबर Monday को अचानक मौसम बदलने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
कुछ जिलों में 2 से 3 घंटे हुई बूंदाबांदी
चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, हिसार, सोनीपत और पलवल में बारिश का Alert जारी किया गया है. इन 6 जिलों में शाम को 2 से 3 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हल्की बूंदाबांदी की वजह से 3 जिलों भिवानी, करनाल, चरखी दादरी में ठंडक बढ़ गई है. जबकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से यह बदलाव हुआ है.
7 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से 30 November तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम परिवर्तन होने से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. हरियाणा में October- November महीने में 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. अब तक सुबे में 11.9 mm बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में नौ जिलों में सामान्य बारिश और 7 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई.
किसान कर सकते हैं गेहूं की बजाई
विशेषज्ञों के अनुसार बदलता मौसम गेहूं की फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा, क्योंकि गेहूं की फसल के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री Temperature काफी अच्छा रहता है. जब से सोमवार को हल्की बूंदाबांदी हुई है तब से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. गेहूं की बिजाई और फसल की Growth के लिए यह मौसम एकदम सही है. इस मौसम में किसान गेहूं की बिजाई कर सकते हैं.