Revolt RV400: अब आपको पेट्रोल के झंझट से मुक्ति देगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कम बजट में मिलती है 150 KM की रेंज
नई दिल्ली, Revolt RV400 :- इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ट्रेंड है. पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए आम जनता इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रही है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भी कम नहीं है. पर अगर आप एक ठीक-ठाक कीमत पर अच्छी Features वाली इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है तों आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए.
शानदार टेक्नोलॉजी और आधुनिक फीचर्स वाली यह बाइक है बेहतरीन
आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कीमत तो काम है ही साथ ही साथ इसमें आपको शानदार Range और बेहतरीन Look मिलता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Revolt RV400 है ये एक शानदार, धांसू Technology वाली बाइक है जिसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इसके e-SIM (4G कनेक्टिविटी)फीचर की मदद से आप अपनी बाइक को मोबाइल ऐप से Connect कर सकते हैं.
3 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
अगर कभी आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो ये फीचर आपके फोन पर Location भेजता है. साथ ही ये बाइक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स जैसे Smart फीचर्स भी के साथ आती है. डिजाइन के मामले में भी यह Bike किसी से पीछे नहीं है. इस बाइक में 3 kW का दमदार मिड-ड्राइव मोटर आता है, जो इसे 45 किमी/घंटा की टॉप Speed देने में सक्षम है. इसमें 3.24 kWh की दमदार Battery आती है जिसे केवल 3 घंटे में फुल Charge किया जा सकता है.
इतनी है Bike की कीमत
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक 80 से 150 किमी तक की रेंज दे सकती है. ये उन लोगों के लिए शानदार Option है जो Daily बाइक से ऑफिस जाते हैं. अगर इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.44 लाख रुपये तक जाती है.