Rewari News: रेवाड़ी में प्राइवेट बसों से मंथली के नाम पर हो रही है अवैध वसूली, नहीं देने पर बसों में तोड़फोड़
रेवाड़ी :- पिछले काफी समय से अवैध वसूली का खेल जारी है. कभी- कभी तो अवैध वसूली के चलते ऐसी स्थिति हो जाती है कि लड़ाई झगड़े तक हो जाते है. दिल्ली- जयपुर नेशनल Highway पर भी वाहन चालकों के साथ से अवैध वसूली के चलते आरोपियों ने मारपीट की. Police के द्वारा लाख प्रयत्न किए जाने के बाद भी ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा. पिछले कई दिनों से आरोपी प्राइवेट Bus संचालकों से मंथली की मांग कर रहे है. जब Bus संचालक मंथली देने से मना कर देते तो आरोपी बस चालकों के साथ मारपीट करने तक उतारू हो जाते.
यात्रियों के साथ की मारपीट
Friday को प्राइवेट बस संचालकों के द्वारा आरोपियों को मंथली ना देने पर आरोपियों ने बसों में तोड़फोड़ की और यात्रियों के साथ मारपीट की. बस संचालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस नें जांच पड़ताल शुरू कर दी. शक्ति ट्रेवल्स के मालिक अजय ने बताया कि उसकी बसें दिल्ली जयपुर Route पर चलती है. Saturday को रात के समय बावल के नजदीक एक स्कॉर्पियो और एक क्रेटा गाड़ी में आए आरोपियों ने उसकी बस रुकवाकर शीशे तोड़ दिए और विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे.
24 घंटे रहती है हाईवे पर गश्त
अजय चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद भी Police समय पर नहीं पहुंची और पुलिसवालों ने कहा कि थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाओ. तब उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई और तब जाकर पुलिसवालो ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जबकि Police कर्मियों का कहना है कि दिल्ली- जयपुर हाईवे पर चोरी, लूटपाट और हत्या जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं इसलिए हाईवे पर उनकी 24 घंटे गश्त रहती है. कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए हाईवे के चप्पे- चप्पे पर पुलिस की जिप्सी तैनात की गई है.