Rewari AIIMS News: इस तारीख को PM मोदी रेवाड़ी में रखेंगे AIIMS की नींव, CM बैठक में हुआ फैसला
चंडीगढ़, Rewari AIIMS News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दलों की जरूरी बैठक हुई. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा के दौरे को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. इस दौरान जानकारी सामने आई कि 16 फरवरी को रेवाड़ी के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी रहने वाले हैं. इस दौरान PM की तरफ से रेवाड़ी जिले में बनने वाले एम्स की नींव रखी जाएगी. इसके अलावा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में चलो गांव की और अभियान पर भी विचार विमर्श किया गया.
CM की अगुवाई मे हुई अहम बैठक
आज और कल को प्रवासी कार्यकर्ताओं की तरफ से हरियाणा का दौरा किया जाएगा. इन दो दिनों के कार्यक्रम को लेकर विधायको को सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से दिशा निर्देश भी मिल चुके हैं. अब 13 फरवरी को CM के नेतृत्व में एक बार फिर से विधायक दलों की अहम बैठक होने वाली है. देश में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा सरकार अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती.
फिर से जीत की तैयारी कर रही है बीजेपी
बीजेपी चाहती है कि वह लोकसभा जीत को एक बार फिर से दोहराए, जहां पर भाजपा ने 10 सीटों पर कमल खिलाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नोएडा की पूरी कोशिश है कि इस बार भी हरियाणा में इस जीत को दोहराया जाए और सभी लोकसभा सीटों को जीता जाए.