Rewari News: रेवाड़ी जिले में यहाँ 3 एकड़ में बनेगा ई -चार्जिंग स्टेशन, छोटे रूट पर सेवा देंगी इलेक्ट्रिक बसें
रेवाड़ी, Rewari News :- कुछ समय पहले हरियाणा के दो जिलों में रोडवेज सिटी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जा चुकी है. इसकी घोषणा हरियाणा सरकार ने पिछले सप्ताह की था. अब सरकार ने अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक (Electric) बसें चलाने का फैसला लिया है. इन जिलों में इलेक्ट्रिक बस शुरू होने से प्रदूषण में तो कमी आएगी ही इसके साथ ही यात्रियों को भी काफ़ी लाभ पहुंचेगा.
रेवाड़ी की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस
देश में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक (Electric) वाहनों को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है. पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारे मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अधिक ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने जून माह से रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक बसे शुरू करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है की सबसे पहले शहर के सर्कुलर रोड पर छोटी इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी, जबकि औद्योगिक क्षेत्र तथा आई जी यू मीरपुर स्थान के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना तैयार की जा चुकी है.
इस जगह पर बनेगा ई -चार्जिंग स्टेशन
रेवाड़ी के प्रजापति चौक पर एक नया बस स्टैंड (Bus Stand) भी बनाया जाएगा. यहां पर सरकार ने तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) बनाने का भी फैसला लिया है.
पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसे
पानीपत तथा यमुनानगर जिले में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है. पिछले सप्ताह मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी. पानीपत के लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सेवा एक सप्ताह के लिए फ्री (Free) दी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पहले चरण में पानीपत, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, हिसार तथा रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी. इसके पश्चात राज्य के बाकी शहरों में भी इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएगी. फिलहाल इन 9 शहरों में 375 इलेक्ट्रिक (Electric) बस खरीदने की योजना तैयार की गई है.