Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रेवाड़ी न्यूज़

Rewari News: रेवाड़ी में 12वीं की छात्रा नें क्लास रूम में लगाया फंदा, अध्यापक बन रहा था ये दबाव

रेवाड़ी, Rewari News :- विद्यालय को हमेशा से ही विद्या का मंदिर माना जाता है. विद्यालय से बच्चों का Future जुड़ा होता है. परिजन बच्चों को अध्यापकों के भरोसे विद्यालय भेजते हैं, ताकि अध्यापक बच्चों को सही दिशा और आवश्यक ज्ञान दे, परंतु अब विद्यालयों से ऐसी खबरें सामने आने लगी है कि बच्चों के परिजन  उन्हें विद्यालयों में भेजनें से डरने लगे है. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा श्योराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं Class की छात्रा नें कक्षा में ही फंदा लगा लिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Police Demo Image
Police Demo Image

गुस्साए परिजनों ने अध्यापक की की पिटाई  

शुक्रवार को रेवाड़ी के माजरा श्योराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा अपनी कक्षा में ही फंदे पर लटकी हुई मिली. जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. अध्यापकों ने छात्रा को उतारकर रेवाड़ी के Private अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोपहर को लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. गुस्साए परिजनों ने School के एक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी.

पिछले 15 दिनों से थी परेशान 

17 वर्षीय छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने विषयो को बदलवाना चाहती थी परंतु एक अध्यापक उस पर विषय न बदलने का दबाव बना रहा था. जिससे वह पिछले लगभग 15 दिनों से परेशान थी. Friday को छात्रा ने विषय बदलने के लिए अध्यापक से आवेदन किया था परंतु अध्यापक ने उसे प्रताड़ित किया. जिसके बाद छात्रा परेशान होकर अपनी कक्षा में जाकर फंदे से लटक गई. आनन फानन में अध्यापकों ने छात्रा को फंदे से उतारकर Private अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ छात्रा नें दम तोड़ दिया.

डॉक्टरो को किया गुमराह 

परिजनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापकों ने छात्रा को Hospital में एडमिट करवाते समय चिकित्सकों को गुमराह करने के लिए छात्रा को मिर्गी के दौरे की बीमारी से ग्रस्त बताया. चिकित्सकों नें छात्रा के मिर्गी के दौरे का इलाज दिया. अन्यथा छात्रा को बचाया जा सकता था. छात्रा को मृत घोषित करने के बाद करीब 3:00 बजे एक अध्यापक अस्पताल पहुंचा. जहां पर मृतक छात्रा की बहन ने बताया कि इसी अध्यापक ने मृतक द्वारा लिखे सुसाइड नोट को फाड़ दिया. तभी वहां मौजूद लोगों ने उस Teacher की जमकर पिटाई की.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button