Rewari News: अब कार में भी हेलमेट पहनता है ये शख्स, वजह जानकार चकरा जायेगा आपका दिमाग
रेवाड़ी :- कहावत है कि पुलिस जब अपने पर आती है तो वह रस्सी को भी सांप बना देती है. आज हरियाणा पुलिस ने इस कहावत को बिल्कुल सही साबित करके दिखा दिया. बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी में कार सवार के पास जब कार के सभी Document पूरे मिले, तो पुलिस ने मनमानी करते हुए हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया, भला कार में भी कोई हेलमेट लगाकर जाता है. पुलिस वालों की इस मनमानी का अनूठे तरीके से विरोध किया जा रहा है, वह व्यक्ति अब Car चलाते समय हेलमेट पहनता हैं.
हेलमेट पहनकर कार चला रहा है यह शख्स
भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की गई. हैरानी की बात तो यह है कि जिस पुलिसकर्मी के नाम से चालान काटा गया, वह उस समय छुट्टी पर था. अलवर जिले के गांव खोहरी खुर्द निवासी खलील मोहम्मद सरकारी विभागों में कांट्रेक्टर के तौर पर काम करते हैं. खलील मोहम्मद के अनुसार वह 6 May को सुबह 3:40 पर अपनी क्रेटा कार में भिवाड़ी से गांव खोरी खुर्द जा रहे थे. कैपिटल में मैलेरिया बिल्डिंग के निकट पुलिस की एक गाड़ी उनकी कार के सामने आई.
पुलिस अधिकारी ने की खलील के साथ अभद्रता
उसके बाद कार में तीन- चार पुलिसकर्मी नीचे उतरे. उसने कार रुकवाने का कारण पूछा, तो सहायक उप निरीक्षक रैंक के एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्रता की और गाड़ी के दस्तावेज मांगे. जब कार के सभी दस्तावेज सही पाए गए, तो पुलिसकर्मी ने उनसे 2000 रूपये की मांग की. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी. वही खलील ने पैसे देने से साफ मना कर दिया, तो पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया.
चालान में हुआ चौकाने वाला खुलासा
चालान में स्पष्ट तौर पर कार का चेचिस नंबर और अन्य जानकारियां भी लिखी गई है. उसमें उल्लेख है कि हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा गया है. खलील मोहम्मद इस घटना से काफी दुखी हुए, 7 मई से विरोध स्वरूप वह कार हेलमेट पहनकर ही चला रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस अधीक्षक कोई कार्यवाही नहीं करते, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, परंतु संबंधित पुलिस कर्मचारी को सजा दिलवा कर ही रहेंगे. सहायक उपनिरीक्षक बत्तू सिंह का कहना है कि मुझ पर लगाए सारे आरोप निराधार है, वह तो 3 मई से 10 मई तक अवकाश पर थे. उनकी आईडी पर जो चालान काटा गया है, इस पर किसी अन्य पुलिसकर्मी ने साइन किए हैं.