Rewari News: रेवाड़ी के ताऊ ने कर दिया कमाल, 64 साल की उम्र में चौथी बार पास किया यूजीसी नेट Exam
रेवाड़ी, Rewari News :- कहते हैं ना कि पढ़ने की कोई भी उम्र नहीं होती. रेवाड़ी जिले के निवासी राजकीय सेवा से रिटायर्ड अधिकारी राम अवतार एकलव्य ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. 64 वर्षीय राम अवतार एकलव्य ने चौथी बार यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) पास कर विद्यार्थियों के लिए मिसाल पेश की है. राम अवतार मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिपार्टमेंट में विद्यार्थी के रूप में IGU मीरपुर रेवाड़ी में पहले ही तीन विषयों में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास कर चुके हैं.
17 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर चुके हैं राम अवतार
साथ ही रिटायर्ड होने के बाद अंग्रेजी लिटरेचर और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में भी नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. राम अवतार 17 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) है और इसके बाद अब पॉलिटिकल साइंस में चौथी बार नेट डिस्टिंक्शन के साथ पास किया है. राम अवतार शिक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं. राम अवतार एकलव्य ने बताया कि लगन, मेहनत और निष्ठा से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है. राम अवतार अंग्रेजी विषय में एमए, एमफिल और नेट परीक्षा भी पास कर चुके हैं.
मिल चुका है लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
उनको जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिल चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 का परीक्षा आयोजित की गई थी. NTA ने इस परीक्षा का रिजल्ट 18 January , 2024 को घोषित किया था. इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में पूरे देश से 9 लाख उम्मीदवार NET की परीक्षा में शामिल हुए थे. ऐसे में 64 वर्षीय राम अवतार एकलव्य ने चौथी बार यूजीसी नेट परीक्षा पास की है.