Rewari News: चार साल पहले लगी चोट पर नहीं टूटा हौसला, अब चीन में रेवाड़ी के लाल ने जीता कांस्य पदक
रेवाड़ी, Rewari News :- अगर एक बार आप जीवन में कुछ करने की ठान लेते हैं तो उसके बाद मुश्किलें भी आपके सामने घुटने टेक देती है. ऐसा ही कुछ हरियाणा के रेवाड़ी के लाल ने करके दिखाया है.आज हम आपको हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले लक्षित यादव के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि लक्षित यादव रेवाड़ी जिले के गांव खिंजुरी के रहने वाले हैं. आज से तकरीबन 4 साल पहले वे बाइक से गिर गए थे, जिस वजह से उनकी रीड की हड्डी में भी चोट लग गई और वह व्हीलचेयर पर आग गए.उस दौरान उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अचानक से उनकी जिंदगी में इतना सब कैसे हो गया.
रेवाड़ी के लाल ने किया हरियाणा का नाम रोशन
कुछ समय बाद पैरा प्रशिक्षक टेकचंद को लक्षित के बारे में जानकारी मिली. तब उन्होंने लक्षण से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया और खेलों में हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. इसके बाद लक्षित ने भी खेलों की तैयारी करनी शुरू कर दी. साल 2021 में बहरीन में आयोजित हुई चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में भी इन्होंने हिस्सा लिया और 6.9 मीटर दूर भाला फेंका.
परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे है काफी खुश
इसके बाद इन्होंने गुजरात के नडियाद में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और नेशनल पैरा एथलीट चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में स्वर्ण पदक व डिस्क थ्रो में भी रजत पदक हासिल किया था. अब रेवाड़ी जिले के रहने वाले लक्षित यादव ने चीन में हो रही पर एशियन गेम्स में भी अपनी छाप छोड़ते हुए कास्य पदक हासिल किया है. लक्षित ने 21.20 मीटर भाला फेककर तीसरा स्थान हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन से उनके परिवार के सभी सदस्य भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.