Rewari News: हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, सरकार लगाएगी 200 करोड़ की लागत से दूध प्लांट
रेवाड़ी :- जैसा कि आपको पता है कि कल प्रदेश भर में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पावन मौके पर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सभी लोगों को बधाई दी और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की. इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पशुपालकों को विशेष बधाई दी और उनके दुधारू पशु तंदुरुस्त रहे, इसके लिए कई बड़े ऐलान भी किए. CM के इस ऐलान से पशुपालकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
शिवरात्रि के मौके पर सीएम ने पशुपालकों से की खास बातचीत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर से विशेष चर्चा की गई. इस कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मिनी और हाईटेक डेयरी मालिकों के साथ बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन को बढ़ाना मौजूदा समय में बेहद जरूरी है और इसके लिए सांझा डेयरी की अवधारणा पर कार्य किया जा सकता है. उन्होंने अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि जहां भी पंचायती भूमि या फिर सरकारी जमीन है, वहां पर सहकारिता के माध्यम से डेयरियां खोली जाएंगी.
रेवाड़ी में लगेगा 200 करोड़ की लागत का दुग्ध प्लांट
मौजूदा समय में हरियाणा को दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है. सरकार चाहती है कि हरियाणा पहले नंबर पर आ जाए. ऐसा पशुपालकों के सहयोग के बिना हो ही नहीं सकता. वहीं सीएम ने कहा कि पशु पालन के व्यवसाय में महिलाओं का भी विशेष योगदान होता है. दूध का उत्पादन करने से ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है. सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती में गाय का विशेष योगदान है. जल्दी ही हरियाणा के रेवाड़ी में 200 करोड़ की लागत से 500 लाख लीटर प्रतिदिन की दूध प्रसंस्करण क्षमता वाला दुग्ध उत्पादन संयंत्र लगाया जाएगा.
सरकार की तरफ से चलाई जा रही है ये योजनाए
सीएम ने कहा कि गांव में रहने वाले छोटे किसानों और युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने से लेकर और सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हाईटेक और मिनी डायरी योजनाएं चलाई जा रही है. सभी युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डायरी खोलने के लिए 25 परसेंट सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया था. मौजूदा समय में सरकार के कार्यालय में अब तक 13,244 डेयरिया स्थापित की जा चुकी है.