Rewari News: रेवाड़ी की ये अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, हेलीकॉप्टर से ससुराल रवाना हुई प्रिया
धारूहेड़ा, Rewari News :- रेवाड़ी जिले के गांव गुर्जर घटाल में समाजसेवी और प्रगतिशील किसान उदयवीर पटेल ने अपनी पुत्री प्रिया कुमारी को एक अनोखे अंदाज में विदा किया. उन्होंने विवाह के बाद अपनी बेटी कों हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए विदा किया. ऐसा पहली बार था ज़ब गांव में हेलीकॉप्टर आया था, ऐसे में सारा गाँव उसे देखने पहुंचा. आयोजकों व ग्रामीणों ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गौरवांवित करने वाला पल है.
पूरे गांव के लिए खुशी का पल
दरअसल, गुरुग्राम जिले के गांव बार गुर्जर निवासी रामबीर सरपंच के पुत्र योगेश का विवाह जिले के गांव गुर्जर घटाल निवासी उदयवीर पटेल की पुत्री प्रिया कुमारी के साथ 6 March को सम्पन्न हुआ. वैवाहिक तैयारियों के बीच वर पक्ष की नें अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ले जाने का प्रस्ताव दिया. इस दौरान वधु पक्ष से दादा रामरिक बोहरा तथा दादी कला देवी ने इस प्रस्ताव को ख़ुशी से स्वीकार किया तथा इसे गांव व परिवार के लिए गौरव का विषय बताया.
मौके पर मौजूद रहें विभिन्न लोग
जिसके बाद गांव में हेलीपैड तैयार किया गया व मौके पर धर्मपाल सिंह, रामकला, उमेद सिंह पूर्व सरपंच खरखाना, निहाल सिंह, कमलेश देवी, साहब सिंह, चरणजीत राठी, चमन पटेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना, राकेश भड़ाना, माया देवी, धर्मकौर, कमलेश देवी, धोली, जयवंती उपस्थित रहें. इस अवसर पर समाजसेवी उदयवीर पटेल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विवाह के बाद वह अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर में बैठाकर विदा करेंगे.
ग्रामीणों का रहा पूरा सहयोग
इस काम में पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, सरपंच प्रतिनिधि आजाद सिंह सहित सभी ग्रामीणों का पूरा सहयोग भी रहा. कन्या के ताऊ भाजपा नेता और संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी ने बताया कि हेलीकॉप्टर से अपनी भतीजी को विदा करने से पूरे गांव में उत्साह व जोश का माहौल था. पूरा गांव Helicopter देखने उमड़ पड़ा.