Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रेवाड़ी न्यूज़

Rewari News: सरकारी अस्पताल में दुसरो की जान बचाने वाले खुद छलका रहे जाम, CM फ्लाइंग की रेड से मचा हड़कंप

रेवाड़ी :- आजकल सरकारी नागरिक अस्पतालों में बहुत बुरा हाल है. Management इतना खराब है कि खुले में लोग शराब का अड्डा बनाए हुए हैं जिससे किसी को कोई लेना देना नहीं है. ऐसे ही मिली रेवाड़ी के अस्पताल की ये ताजा खबर जिसमे पता चला है कि नागरिक अस्पताल के चार Ambulance कर्मचारी On Duty शराब पी रहे थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 2

CM फ्लाइंग ने सूचना मिलते ही की Raid

उन्हें ना ही अपनी जिम्मेदारी की कोई चिंता ना थी ना ही नौकरी का डर क्योंकि वहां के आसपास से मिली जानकारी में बताया गया कि ऐसा वो काफी दिनों से कर रहे थे. लेकिन अब इसकी जानकारी CM फ्लाइंग को मिल गई और सूचना मिलते ही CM फ्लाइंग ने Raid की जिसमे चार Ambulance कर्मचारी शराब पीते हुए मिले. यह Raid शनिवार की रात को CM फ्लाइंग का नेतृत्व कर रहे सुनील ने अपनी टीम के साथ की.

काफी दिनों से नशे की हालत में रहते थे On Duty

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सब काम On Duty के चलते ही हो रहा था. जहां ये पकड़े गए वो कमरा चालको के लिए अस्पताल की पुलिस चौकी के बिल्कुल बगल में बना हुआ है. पिछले काफी दिनों से वहा ये सब चल रहा था. इन चारों में Ambulance Driver प्रकाश गोकलगढ़ निवासी, गंगायचा जाट निवासी विशाल, संजय यादव गोकलगढ़ निवासी और महेंद्र सिंह रामगढ़ निवासी शराब पीते हुए मौके पर नशे की हालत में मौजूद थे.

आम जनता को भुगतना पड़ रहा था लापरवाही का नतीजा

पूछताछ में पता चला कि इनमे से प्रकाश, विशाल और संजय इन तीनों की Night Duty थी और महेंद्र सिंह अपनी Duty Off करके आया था. छापेमारी में सुनील कुमार Inspector ने बताया कि ये चारो नशे में धुत थे. उन्होंने मिली जानकारी में बताया कि जब ये लोग शराब पी रहे होते हैं और अगर ऐसे में कोई Emergency Call आती है तो ये उसे भी Receive नहीं करते जिसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ता है क्योंकि इनकी लापरवाही से मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाने पर इलाज में देरी हो जाती है. जिसके परिणाम असहनीय हो सकते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button