Rohtak Army Bharti 2023: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रोहतक में इस दिन से शुरू होगी ओपन भर्ती
सोनीपत :- भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. अगर आप अभी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि जल्द ही अग्निवीर भर्ती रैली (Rohtak Army Bharti 2023) का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में जो भी युवा इस भर्ती रैली में हिस्सा लेना चाहते हैं वह पहुंच सकते हैं.
रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में होगा भर्ती रैली का आयोजन
आपको बता दें कि स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक ने जानकारी देते हुए कहा कि रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती रैली का आयोजन 17 से 30 जुलाई तक किया जाएगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि 17 से 26 अप्रैल तक अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम Official वेबसाइट www.joinindian- army.gov.in पर प्रकाशित हो चुका है.
कोई भी समस्या आने पर कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
सभी योग्य उम्मीदवार भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है और फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test) की तैयारी कर सकते है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वह Office के फ़ोन नंबर 01262-253431, 268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं.