Rohtak Court Driver Vacancy: जिला न्यायालय रोहतक में आई ड्राइवर के पद पर भर्ती, आठवीं पास भेजे आवेदन
जॉब डेस्क, Rohtak Court Driver Vacancy :- अगर आप भी बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए नौकरी से जुड़ी हुई एक अपडेट लेकर आए हैं जिसके जरिए आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो भी परेशान ना हो. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अंत तक हमारे साथ बना रहना होगा. आपको बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय रोहतक (District & Session Judge Rohtak Vacancy) में ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जा रही है.
पुरुष हो या महिला दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं Apply
यह भर्ती तदर्थ आधार पर हो रही है. पुरुष व महिला दोनों ही उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि ड्राइवर के कुल एक पद पर भर्ती की जाएगी इसके लिए उम्मीदवार आठवीं पास हो तथा उसके पास L. T. V ड्राइविंग लाइसेंस व कार चलाने का 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके अतिरिक्त आवेदक ने आठवीं कक्षा में हिन्दी या पंजाबी विषय पढ़ा हो. सभी वर्ग के आवेदक उक्त पद के लिये सामान्य वर्ग में ही आवेदन करें.
होनी चाहिए यह Age Limit
आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. जिन भी उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 42 साल के बीच है वह आवेदन करने के योग्य होंगे. फिलहाल यह नियुक्ति 6 माह के लिये या माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ द्वारा नियमित नियुक्तियाँ किए जाने तक, जो भी पहले हो, मान्य है.
इस पते पर भेजें अपना आवेदन
जो भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उन्हें अपना आवेदन दिए गए पते O/o Distt & Sessions Judge. Distt & Sessions Court,Rohtak-124001 [Haryana) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से या डाक के जरिये पहुंचाना होगा. जो भी उम्मीदवार चुना जाएगा उसे हर महीने 25,500 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा.