Rohtak News: दराती उठा गेहूं काटते दिखे रोहतक के DC, आप भी देखे उनका ये अनोखा अंदाज
रोहतक :- जैसा कि आप सभी जानते हैं किसानों पर मौसम की मार पड़ रही है. बेमौसम की बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. सरसों की फसल काटी जा चुकी है जबकि गेहूं की फसल की कटाई जारी है. लेकिन लगातार बदलते मौसम के कारण किसानों को भारी Problems का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच हरियाणा में रोहतक के DC डॉ. यशपाल का अनोखा अंदाज सामने आया.
डीसी खुद दराती लेकर काटने लगे गेहूं
वह बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का जायजा लेने जमीनी तौर पर निकले. इस दौरान जब उन्होंने रास्ते में किसानों को फसल काटते हुए देखा तो वह खुद को भी रोक ना पाए. Dr. Yashpal अपनी Car से नीचे उतरे और हाथ में दरांती लेकर गेहूं काटने में लग गए. गेहूं काटते काटते वह किसानों से गेहूं कटाई के बारे में जानकारी भी प्राप्त करते रहे. DC ने किसानों को आश्वासन दिया कि खराब हुई फसल के लिए उनकी हर संभव Help की जाएगी.
अपने स्तर पर लिया फसलों का जायजा
DC ने कहा कि किसानों को उनकी फसल के लिए मुआवजा Time पर दिया जाएगा. उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि जहां-जहां फसल खराब हुई है वहां निष्पक्ष रुप से गिरदावरी होगी. डीसी डॉ. यशपाल ने अपने स्तर पर गांव में जाकर फसलों का जायजा लिया. गांव धामड़ से जसिया जाने के वक़्त वे किसानों को देखकर बीच में ही गए तथा किसानों से फसलों के नुकसान के बारे में बात करने लगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जिले के अधिकारी खेतों में जाकर कर रहे हैं फसल का आकलन
जैसा कि आप सभी जानते हैं बेमौसम की बारिश ने किसानों को परेशान करके रख दिया. पिछले दिनों बरसात व ओलावृष्टि से जिले में फसलें बुरी तरह नष्ट हो चुकी है. जिसके कारण किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं सरकार की तरफ से स्पेशल गिरदावरी की मांग की गई है. जिस पर डीसी के निर्देशानुसार जिले के अधिकारी खेतों में जाकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. जिसकी रिपोर्ट 15 अप्रैल तक बना ली जाएंगी तथा इसके बाद इसे आगे भेजा जाएगा.
नुकसान का मूल्यांकन होगा निष्पक्ष
DC डॉ. यशपाल का कहना है कि प्रशासन किसानों के साथ है और मुआवजे के मामले में कोई भी समस्या नहीं आएगी. डीसी ना केवल खुद खेतों में जाकर नुकसान की जानकारी ले रहे हैं, बल्कि प्रशासन की पूरी टीम खेतों में गिरदावरी करने पहुंच रही है.