Rohtak Glass Mosque: रोहतक में पिछले सालो से सीना ताने खड़ी है शीशे वाली मस्जिद, खूबसूरती देख आप भी रह जाएंगे हैरान
रोहतक, Rohtak Glass Mosque :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित शानदार शीशे वाली मस्जिद के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि यह मस्जिद आज की नहीं है, बल्कि 200 साल पुरानी है और बेहद ही खूबसूरत है. रमजान के दिनों में इस मस्जिद पर काफी भीड़ भी दिखाई देती है. आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति रोहतक से बाहर की तरफ जाता है, तो इस मस्जिद की सुंदरता को देखे बिना नहीं रह पाता. जहां एक तरफ यह शीशे वाली मस्जिद लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है.
आज भी रोहतक में मौजूद है 200 साल पुरानी मस्जिद
वही, दूसरी तरफ यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते जाते रहते हैं. इस मस्जिद पर जो शीशे से नकाशी की गई है वह दोबारा करवाई गई है और वह पहले की तरह ही है. जिस वजह से यह पहले जैसी ही लग रही है. मस्जिद अधिक पुरानी होने की वजह से इसके शीशे उखड़ गए थे, जिन्हें दोबारा से लगवाया गया है.इस मस्जिद के इतिहास के बारे में मौलवी बताते हैं कि पहले यहां पर कसाई रहा करते थे, उनके नाम से यहां पर एक कसाई चौक भी है.
शीशे वाली मस्जिद को किसने बनवाया था
उस दौरान परंपरा थी कि पैसे वाले लोग अपने लिए इबादत के लिए मस्जिद बनवाते थे. इस दौरान कसाइयों ने भी मस्जिद बनवाई थी. रोहतक जिले में आज भी 103 मस्जिद है, जिनमें से तीन अभी भी आबाद है. इसमें शीशे वाली मस्जिद/ नूरानी मस्जिद और लाल मस्जिद शामिल है. इन तीनों में सबसे ज्यादा पुरानी शीशे वाली मस्जिद है. यह मस्जिद रोहतक के चमेली मार्केट में मौजूद है और इसके बारे में एक कहानी भी प्रचलित है यहां पर चमेली बाई नाम की एक मशहूर नृत्तीका रहते थी जिसका मुजरा देखने के लिए दूर-दूर से नवाब और रईस लोग यहां पर आते थे.