नौकरीरोहतक न्यूज़

Rohtak Jobs: रोहतक रोहतक शुगर मिल में निकली अकाउंटेंट व अन्य 10 पदों पर सीधी भर्ती, दसवीं पास करे आवेदन

जॉब डेस्क :- रोहतक रोहतक शुगर मिल की तरफ से अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Rohtak Jobs) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है. महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

job 5

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख 08 जनवरी 2024.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024.

आवेदन शुल्क 

  • किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

कुल पद

Name Of Post Number Of Posts
Accountant 02
Legal Assistant 01
Assistant Engineer (Mechanical) 01
Assistant Engineer (Electrical) 01
Workshop Fitter 01
Wireman 01
Boiler Attendant 02
Machinist 01

आयु सीमा

  • इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
  • Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

Name Of Post Qualification
Accountant BCom.
Legal Assistant Law Degree
Assistant Engineer (Mechanical) Degree In Mechanical
Assistant Engineer (Electrical) Degree In Electrical
Workshop Fitter ITI in Fitter Tarde
Wireman  ITI in Electric Tarde
Boiler Attendant 10th Pass
Machinist  ITI in Machinist Tarde

आवेदन कैसे करें

  1. इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे.
  2.  सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
  3.  दिए गए लिंक द्वारा आवेदन फार्म डाउनलोड करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें.
  4. सभी संबंधित दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  5.  एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  6.  भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते “Managing Director, Rohtak Sugar Mills, VPO- Anandpur Bhali, रोहतक (Haryana)” पर डाक के माध्यम से  पहुंचा दें.
  7.  इन पदों के लिए किसी भी राज्य या जिले का उम्मीदवार आवेदन भेज सकता है परंतु उसे उस क्षेत्र की लोकल भाषा आनी चाहिए.

कार्य स्थल

  • चुने गए उम्मीदवारों को रोहतक (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

वेतन

  • उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट Rohtaksugars.com
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करे
नौकरी का प्रकार कॉन्ट्रैक्ट
इस तरह की और नौकरियों की जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button