जॉब डेस्क :- रोहतक रोहतक शुगर मिल की तरफ से अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Rohtak Jobs) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है. महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है.

आवेदन शुरू होने की तारीख |
08 जनवरी 2024. |
आवेदन करने की अंतिम तारीख |
31 जनवरी 2024. |
- किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Name Of Post |
Number Of Posts |
Accountant |
02 |
Legal Assistant |
01 |
Assistant Engineer (Mechanical) |
01 |
Assistant Engineer (Electrical) |
01 |
Workshop Fitter |
01 |
Wireman |
01 |
Boiler Attendant |
02 |
Machinist |
01 |
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
Name Of Post |
Qualification |
Accountant |
BCom. |
Legal Assistant |
Law Degree |
Assistant Engineer (Mechanical) |
Degree In Mechanical |
Assistant Engineer (Electrical) |
Degree In Electrical |
Workshop Fitter |
ITI in Fitter Tarde |
Wireman |
ITI in Electric Tarde |
Boiler Attendant |
10th Pass |
Machinist |
ITI in Machinist Tarde |
- इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे.
- सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
- दिए गए लिंक द्वारा आवेदन फार्म डाउनलोड करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें.
- सभी संबंधित दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते “Managing Director, Rohtak Sugar Mills, VPO- Anandpur Bhali, रोहतक (Haryana)” पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
- इन पदों के लिए किसी भी राज्य या जिले का उम्मीदवार आवेदन भेज सकता है परंतु उसे उस क्षेत्र की लोकल भाषा आनी चाहिए.
- चुने गए उम्मीदवारों को रोहतक (हरियाणा) में कार्य करना होगा.
- उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
- लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.